भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड दौरे पर मोहम्मद सिराज के साथ एक और भी ऐसा गेंदबाज था जिसने कमाल का प्रदर्शन किया था। जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड के लिए जब आराम मिला तो आकाशदीप ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अंग्रेजों को चारों खाने चित कर दिया था। मगर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उनका सेलेक्शन नहीं हुआ था। उनकी फिटनेस को कारण भी बताया जा रहा था, मगर वह वेस्टइंडीज टेस्ट से एक दिन पहले शुरू हुए ईरानी कप में शेष भारत की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने टीम के लिए कमाल की गेंदबाजी की और अथर्व ताइडे के शतक के बाद एक वक्त मजबूत स्थिति में दिख रही विदर्भ को 342 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।
आकाशदीप ने विदर्भ को बड़े स्कोर से रोका
ईरानी कप के पहले दिन पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ को अथर्व ताइडे और यश राठौड़ ने शुरुआती झटकों से उबार लिया था। अथर्व ने 143 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं यश राठौड़ अपने शतक से जरूर चूके मगर उन्होंने भी 91 रनों का योगदान दिया था। 80 पर चार विकेट से टीम का स्कोर दोनों खिलाड़ियों ने 264 तक पहुंचा दिया था। मगर इसके बाद आकाशदीप की घातक गेंदबाजी से लोअर मिडिल ऑर्डर और टेल ने अथर्व ताइडे के शतक पर पानी फेर दिया। टीम ने अंतिम सात विकेट 78 रन में गंवा दिए और विदर्भ की पारी 342 रनों पर सिमट गई।
आकाशदीप ने इस पारी में अच्छा संतुलन दिखाया और अपनी फिटनेस को भी साबित किया। उन्होंने 19 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 4 ओवर मेडन फेंकते हुए उन्होंने 51 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। मैच के दूसरे दिन आकाशदीप ने विदर्भ के कप्तान अक्षय वाडकर को 5 और हर्ष दुबे को शून्य पर पवेलियन भेजा। पहले दिन उन्होंने ओपनर अमन मोखड़े का विकेट लेकर शेष भारत को पहली सफलता दिलाई थी। आकाशदीप के अलावा मानव सुथर को भी 3 सफलताएं मिलीं। वहीं सारांश जैन ने 2 विकेट अपने नाम किए। सारांश ने भी विदर्भ की पारी को जल्दी समेटने में अहम योगदान दिया। उन्होंने ही शतकवीर अथर्व ताइडे को 143 के स्कोर पर पवेलियन भेजा।
वहीं इंग्लैंड सीरीज में भारत के लिए नाकाम डेब्यू करने वाले अंशुल कंबोज को एक सफलता मिला। गुरनूर बराड़ ने भी एक विकेट अपने नाम किया। विदर्भ के लिए अथर्व और यश राठौड़ के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 से ऊपर रन नहीं बना सका। शेष भारत की कप्तानी रजत पाटीदार कर रहे हैं। वहीं आकाशदीप के अलावा इशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ के रूप में टीम के पास इंटरनेशनल खिलाड़ी मौजूद हैं।