द ग्रेट खली को तो हम सभी जानते हैं मगर क्या आप हाल ही में WWE स्मैकडाउन का फाइनल खेलने वाले जिंदर महल को जानते हैं? बीते दिनों जिंदर महल ने स्मैकडाउन चैंपियनशिप में पांच सुपरस्टार्स को मात देकर नंबर वन कंटेंडर का खिताब जीता था। इसके बाद उनके पास पहली बार WWE चैंपियन बनने का सुनहरा मौका था। हालांकि वो इसे भुना नहीं सके।

बता दें कि जिंदर की यह 9 अक्टूबर 2012 के बाद पहली जीत थी। उस वक्त महल ने हीथ स्टेलर के साथ टीम बनाकर जीत दर्ज की थी। वहीं जिंदर महल ने स्मैकडाउन में अपना आखिरी मैच एल टोरिटो के खिलाफ 27 मई 2014 को खेला था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

हालांकि, वह धाकड़ रेसलर रैंडी ऑर्टन से पार नहीं पा सके। WWE चैंपियनशिप मैच में रैंडी ऑर्टन ने जिंदर महल और एजे स्टाइल्स को हराकर अपनी बादशाहत को कायम रखी है। स्मैकडाउन लाइव का आयोजन इस बार इंग्लैंड के न्यूकैसल में हो रहा था।

जिंदर महल भले ही फाइनल हार गए हों लेकिन उन्होंने तमाम भारतीयों का दिल जीत लिया। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि वह WWE के एक जाने-पहचाने रेसलर बन चुके हैं। बता दें कि जिंदर भारतीय मूल के कनाडाई रेसलर हैं। इनका असली नाम युवराज सिंह है। इसके अलावा इनको राज सिंह, देसी राज और टाइगर राज सिंह के नाम से भी जाना जाता है। इनकी लंबाई काफी अच्छी खासी (6.5 इंच) है।

जिंदर कनाडा के हैवीवेट चैंपियन रहे हैं और वह WWE में खली के साथ भी फाइट कर चुके हैं। जिंदर ने 2003 में मार्शल आर्ट्स फिटनेस सेंटर से रेसलिंग करियर शुरू की थी। सबसे पहले उन्होंने कनाडा में इंटरनेशनल टैग टीम रेसलिंग चैंपियनशिप का खिताब जीता। इसके कुछ साल बाद WWE रेसलर बनने की ठानी और ट्रेनिंग के लिए फ्लोरिडा चले गए। जिंदर फ्लोरिडा में कई स्मैकडाउन इवेंट्स में भिड़ते दिखे। हालांकि, 2014 में WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया था। दो साल बाद दोबारा उन्होंने हाल ही में WWE में वापसी की थी। जिंदर इस वापसी ने सभी को चौंका दिया था क्योंकि इस बार इनकी फिटनेस काफी जबरदस्त दिख रही थी। इनके ऐब्स भी खूब उभरकर सामने आए थे और साथ ही साथ इनका एक नया लुक भी दिखा था।

