भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली गई पांच वनडे मैचों की सीरीज को भारत ने भले ही 3-1 से अपने नाम कर लिया मगर 9 जुलाई को खेले गए इकलौते टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 9 विकेट शिकस्त देकर अपना बदला ले लिया था। भारत इस मैच को बुरी तरह हारा। अकेले इविन लुइस ने मैच को भारत की पहुंच से निकाल लिया। हालांकि इसके बाद टीम इंडिया की आलोचना भी हुई मगर कप्तान विराट कोहली ने खुद को निराशा को जग जाहिर नहीं होने दिया। अब खबर ये है कि कोहली अमेरिका में छुट्टियां बिताने गए हैं और साथ ही ये भी बता दें कि इन दिनों उनकी अनुष्का शर्मा भी अमेरिका ही हैं।
दरअसल अनुष्का शर्मा एक इंटरनेशनल फोटोशूट के सिलसिले में कुछ समय पहले से ही अमेरिका गई हुई हैं। वहीं सोमवार को गांगुली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि विराट कोहली अमेरिका में हैं। बता दें कि भारतीय टीम के कोच पद हेतु अंतिम फैसले के लिए विराट कोहली से भी बात की जानी है। ऐसे में उनके लौटने का इंतजार किया जा रहा है।
बता दें कि भारत-श्रीलंका के बीच 26 जुलाई से लेकर 6 सितंबर तक 3 टेस्ट, 5 वन-डे और 1 टी20 मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने श्रीलंका दौरे पर 21 और 23 जुलाई को अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद 26 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक उसे तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। ये सभी मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। इसके बाद 20 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक 5 वनडे मैच खेले जाएंगे। वहीं इकलौता टी20 मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा। 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज और श्रीलंका दोनों ही क्वालिफिकेशन को लेकर चिंतित हैं। क्वालीफाई करने के लिए दोनों टीमों को मजबूत भारत से भिड़ना है।
श्रीलंकाई दौरे पर भारतीय टीम :
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद।

