इस वर्ल्ड कप की शुरुआत में पाकिस्तान का सफर जरूर खराब रहा था, लेकिन अब वह अंक तालिका में ऊपर बढ़ रही है। भारत से हारने के बाद उसने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को हराया। भारत से हराने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को अपने प्रशंसकों का कोपभाजन बनना पड़ा था। कप्तान सरफराज अहमद के साथ मॉल में एक फैन ने बहुत ज्यादा बदतमीजी तक कर डाली थी। उस समय सरफराज बेटे अब्दुल्ला के साथ थे। वे तब तो कुछ नहीं बोले थे, लेकिन उन्हें गुस्सा बहुत आया था।

 

उनके साथ बदतमीजी पर परिवार वालों या रिश्तेदारों की प्रतिक्रिया रही के सवाल पर सरफराज ने कहा, ‘सभी को बहुत बुरा लगा था। जब मैं होटल में अपने कमरे पर पहुंचा तो मेरी पत्नी रो रही थीं। मैंने उन्हें ढांढस बंधाया कि ऐसा तो होता ही रहता है। यदि हम खराब खेलेंगे तो फैन्स हमें बुरा भला कहेंगे, क्योंकि वे हमें बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और प्यार करते हैं। उन्हीं की वजह से हमें बहुत ज्यादा हौसला मिलता है। विशेषकर जब हम विदेश में खेलते हैं।’