इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के महज 31 साल की उम्र में संन्यास लेने के बाद वनडे क्रिकेट के अस्तित्व पर सवाल उठने तेज हो गए हैं। फटाफट क्रिकेट के इस दौर में खिलाड़ी टी-20 और टेस्ट पर ध्यान ज्यादा दे रहे हैं। 2019 में इंग्लिश टीम को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले इस क्रिकेटर के संन्यास पर दिग्गज नासिर हुसैन ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर निशाना साधा है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम को ‘खिलाड़ियों के लिए काफी थका देने वाला’ बताया है।

नासिर हुसैन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ के लिए अपने कॉलम में बेन स्टोक्स का जिक्र करते हुए लिखा, “यह निराशाजनक है। इससे यह पता चलता है कि अभी क्रिकेट कार्यक्रम कैसा है। यह खिलाड़ियों के लिए थका देना वाला है। अगर आईसीसी अपने क्रिकेट कार्यक्रम बनाएगा और विभिन्न क्रिकेट बोर्ड इसके बचे हुए समय में अपने टूर्नामेंटों का आयोजन करेंगे तो खिलाड़ी लंबे समय तक नहीं खेल पाएंगे।”

बेन स्टोक्स का संन्यास लेना नासिर हुसैन के लिए आश्चर्यजनक था

हुसैन ने आगे कहा, “स्टोक्स ने महज 31 साल की उम्र में एक प्रारूप को अलविदा कह दिया, यह सही नहीं हो सकता। क्रिकेट कार्यक्रम पर नजर दौड़ाने की जरूरत है। मौजूदा समय में यह मजाक की तरह है। मेरे लिए उनके संन्यास के बारे में सुनना आश्चर्यजनक था। उन्होंने 2019 में टीम को सबसे बड़ी सफलता दिलाई। अगर आप मुझसे इस टीम से एक खिलाड़ी को चुनने के लिए कहेंगे तो स्टोक्स सबसे बड़े मैच विजेता हैं।”

माइकल वॉन ने क्या कहा?

इंग्लैंड के एक और पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि खिलाड़ियों के बोझ को कम करने के लिए टीमों को द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में कटौती करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड अगर अपनी लीग क्रिकेट का आयोजन करेंगे तो द्विपक्षीय एकदिवसीय और टी20 श्रृंखलाओं को खत्म करना होगा।’’

प्रज्ञान ओझा को नहीं दिखता वनडे क्रिकेट का भविष्य

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार के मैच के बाद वनडे से संन्यास लेने की घोषणा के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा को लगता है कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट (ODI) का भविष्य टेस्ट की तुलना में अधिक अधर में है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, “हम टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित थे, लेकिन वनडे का भविष्य अनिश्चित दिख रहा है! भविष्य में हम कई क्रिकेटरों को इस प्रारूप से दूर जाते देख सकते हैं। “

रविचंद्रन अश्विन भी दे चुके हैं ऐसी ही प्रतिक्रिया

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी कुछ दिन पहले वनडे क्रिकेट की भविष्य पर सवाल उठाए थे। दक्षिण अफ्रीका ने जनवरी 2023 में अपनी नई टी 20 फ्रेंचाइजी लीग के लिए ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेलने से इन्कार कर दिया। इससे 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम का क्वालीफिकेशन दांव पर लग गया। ऐसे में अश्विन ने कहा था कि वनडे क्रिकेट को अपनी प्रासंगिगता ढूंढ़ने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें क्रिकेट देखना पसंद है, लेकिन वे एक समय के बाद टीवी बंद कर देते हैं।