रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज राशिद खान के प्रदर्शन पर एक बार फिर टीम की नजरें होंगी। पूरे सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राशिद खान ने अपनी गेंदबाजी से विकेट चटकाने का काम किया है। राशिद खान ने कोलकाता के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से भी टीम के लिए 34 अहम रन जोड़े। राशिद खान की ऑलराउंडर प्रदर्शन की वजह से ही हैदराबाद की टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। मैच जीतने के बाद क्रिकेट के दिग्गज और साथी खिलाड़ियों ने राशिद की जमकर प्रशंसा की। टीम के खिलाड़ियों ने केक काटकर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान सभी ने राशिद के चेहरे पर केक लगाया। वहीं एक शख्स ने राशिद को शैम्पेन पीने का ऑफर दिया, जिसे देखते ही राशिद ने तुरंत मना कर दिया। राशिद के चेहरे का रिएक्शन देखकर शैम्पेन देने वाला शख्स पीछे हो गया।
इन मैच से पहले यूसुफ पठान ने भी राशिद की तारीफ की और उन्हें ऑलराउंडर बताया। राशिद की कोशिश फाइनल मैच में टीम के लिए कुछ अलग करने की होगी। यूसुफ पठान ने फाइनल से पहले कहा, “राशिद एक अच्छे क्रिकेटर हैं और बिग बैश एवं अन्य टूर्नामेंट उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए चौके-छक्के लगाए हैं। उनमें बल्लेबाजी करने की क्षमता है इसलिए वह आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। चेन्नई के खिलाफ भी उन्होंने कुछ छक्के लगाए। हमें उनके कौशल का आभास है इसलिए हमें हैरानी नहीं हुई।” यूसुफ ने कहा, “राशिद ने पूरे सीजन अच्छा प्रदर्शन किया जिसका श्रेय उन्हें मिलना चाहिए।
हमने उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा है लेकिन इस मैच में उनकी बल्लेबाजी भी देखी। टीम को उसका लाभ और हमने फाइनल में प्रवेश किया।” यूसुफ ने कहा, “हमें अपनी क्षमता पर विश्वास है। हमने शुरुआत से जैसी क्रिकेट खेली है, उसे ही जारी रखना चाहते हैं। चार मैच हारने के बावजूद, हम पोल पोजिशन पर है। हमने लीग में अहम मैचों में जीत दर्ज की है।”