Afghanistan vs West Indies: अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की सीरीज का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 194 रन बनाए हैं। अब देखना होगा कि आखिर विंडीज इसे कैसे चेज करती है।
किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान की टीम 5वां वनडे खेल रही है। जबकि किरोन पोलार्ड के लिए यह तीसरा वनडे है, जिसमें वे वेस्टइंडीज की कमान संभाल रहे हैं।
ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों के लिए खुद को स्थापित करने का यह बढ़िया मौका है। पोलार्ड को जेसन होल्डर की जगह कप्तान बनाया गया है, जबकि राशिद खान ने गुलबदीन नैब से कप्तानी की कमान संभाली है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तानी में नौसिखये ये दोनों खिलाड़ी खुद को साबित करने के लिए किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरते हैं।
Highlights
195 रनों के जवाब में अब शाई होप और इविन लुईस की जोड़ी मैदान में आ गई है। दोनों को एक लंबी साझेदारी के साथ ठोस शुरुआत करने की दरकार होगी।
46वें ओवर में ही अफगानिस्तान की टीम 194 के स्कोर पर ऑलाउट हो गई है। अब देखना होगा कि आखिर विंडीज इसे कैसे चेज करती है।
40 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान टीम ने 6 विकेट खोकर 175 रन बना लिए हैं। अशगर अफगान और नाईब अच्छी लय में दिख रहे हैं।
155 के स्कोर पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 5वां झटका लगा है और वेस्टइंडीज ने कमाल की वापसी की है। अब अफगानिस्तान को एक बडी साझेदारी की दरकार है।
इकराम के बाद अब रहमत शाह ने भी कमाल का अर्धशतक जड़ दिया है। दोनों आतिशी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 26 ओवर के बाद अब टीम का स्कोर 126 पर पहुंच गया है।
21 ओवर का खेल हो गया है और अफगानिस्तान की टीम ने 91 रन बना लिए हैं। रहमत शाह और इकराम अली ने पारी को संभाल लिया है और दोनों कमाल की लय में दिख रहे हैं।
14 ओवर का खेल हो चुका है अफगानिस्तान की टीम ने दो विकेट खोकर 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। इकराम अली और रहमत शाह अच्छी लय में दिख रहे हैं।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरउआत अच्छी नहीं रही है और दोनों सलामी बल्लेबाज जाजई और अहमदी दोनों पवेलियन लौट चुके हैं।
अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और उसे पहला झटका हजरतुल्लाह जाजई के रूप में लगा है। अब रहमत शाह और अहमदी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
राशिद खान (कप्तान), हज़रतुल्लाह ज़ाज़ी, जावेद अहमदी, रहमत शाह, इकराम अली ख़िल (विकेटकीपर), असग़र अफ़गान, नजीबुल्लाह ज़द्रन, मोहम्मद नबी, गुलबदन नायब, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), एविन लुईस, शाई होप (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटिमर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेस, जेसन होल्डर, अल्जराराम जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वाल्श
पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाज जाजई और अहमदी की जोड़ी अब मैदान में आ गई है। दोनों से आतिशी पारी की दरकार होगी।
वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने गेंदबाजी चुनी है। पहले भी कयास लगाए जा रहे थे कि जो भी टॉस जीतेगा, वह गेंदबाजी चुनेगा।