अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज यानी कि 11 नवंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीरीज के दोनों शुरुआती मैच में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज करके सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। एक तरफ विंडीज की नजर आज क्लीन स्विप पर होगी तो वहीं, अफगानिस्तान जीत के साथ इसको खत्म करना चाहेगी।
राशिद खान की कप्तानी में खेल रही अफगान टीम वनडे में अपने बुरे दौर से गुजर रही है। उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आज के मुकाबले में उसकी पूरी कोशिश होगी कि वो इस लगातार मिल रही हार को समाप्त करे। दोनों ही टीमों में इस मुकाबले में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनः
अफगानिस्तानः जावेद अहमदी, इब्राहिम ज़द्रान, रहमत शाह, इकराम अली ख़िल (WK), असगर अफ़गान, नजीबुल्लाह ज़द्रन, मोहम्मद नबी, राशिद खान (C), गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।
वेस्टइंडीजः इविन लुईस, शाई होप (डब्ल्यूके), शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेस, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड (सी), जेसन होल्डर, हेडन वाल्श, केमो पॉल, रोमियो शेफर्ड, शेल्डन कॉटरेल।
इस मुकाबले में अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज और कप्तान राशिद खान से धारदार गेंदबाजी और रणनीति की उम्मीद होगी। देखना होगा कि आज वो किस प्लानिंग के साथ उतरते हैं।
अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच होने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अफगानिस्तान के लिए ये मैच जीतना काफी जरूरी है। उसे लगातार 11 हार का सामना करना पड़ा है।