Afghanistan vs West Indies, Afg vs WI 1st Test Live Cricket Score Streaming Online: अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच एकमात्र टेस्ट मैच लखनऊ के अटल विहारी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि आखिर अफगानिस्तान की टीम किस तरह की बल्लेबाजी का प्रदर्शन करती है।

अफगानिस्तान ने विंडीज के साथ दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं कि थी लेकिन टी20 सीरीज में उसने विंडीज को अपना दम दिखाया और जीत हासिल की। इसके बाद राशिद एंड टीम मजबूत हौसलों के साथ मैदान में उतरी है। वहीं, होल्डर की कप्तानी में विंडीज टीम की कोशिश होगी कि वो इस एक मात्र टेस्ट मैच में जीत हासिल करे। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है। इसके बाद वेस्टइंडीज टीम को भारत के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है।

Live Blog

Highlights

    12:36 (IST)27 Nov 2019
    कार्नवाल ने दिया 5वां झटका

    अफगानिस्तान की शुरुआत तो अच्छी रही थी लेकिन अब वेस्टइंडीज की टीम ने पूरी तरह से मैच अपनी पकड़ में कर लिया है और 95 के स्कोर पर अफगानिस्तान को 5वां झटका लगा है। कार्नवाल को चौथी सफलता मिली है। 

    11:45 (IST)27 Nov 2019
    लंच ब्रेक तक विंडीज ने झटके तीन विकेट

    पहले दिन का लंच ब्रेक हो गया है और अफगानिस्तान की टीम ने तीन विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं। कार्नवाल को दो सफलताएं मिली हैं।

    11:04 (IST)27 Nov 2019
    अफगानिस्तान का अर्धशतक पूरा

    22 ओवर का खेल हो चुका है और अफगानिस्तान की टीम का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है। जनत और अहमदी की जोड़ी इस वक्त मैदान में मौजूद है।

    10:33 (IST)27 Nov 2019
    अफगानिसतान को पहला झटका

    अफगानिस्तान को पहला झटका जादरान के रूप में लगा है जो 17 रन बानकर आउट हो गए हैं। जादरान अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे। अफगानिस्तान का स्कोर अभी 34-1 है।

    09:24 (IST)27 Nov 2019
    अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन

    इब्राहिम जादरान, जावेद अहमदी, रहमत शाह, इहसनुल्लाह जानत, असगर अफगान, अमीर हमज़ा, अफसर जाजई , राशिद खान , नसीम जमाल, यामीन अहमदजई, ज़हीर खान।

    09:24 (IST)27 Nov 2019
    वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन

    क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, शाई होप, शमर ब्रूक्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमीर, शेन डाउरिच (डब्ल्यू), जेसन होल्डर (सी), रहकेम कॉर्नवाल, केमर रोच, जोमेल वार्रिकान।