Afg vs Ire, Afghanistan vs Ireland 3rd ODI Today Cricket Match, Playing 11 : अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार (5 मार्च) को खेला जाना है। पहले वनडे में शानदार जीत और दूसरे वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान की टीम तीसरा वनडे जीतकर अपनी बढ़त मजबूत करना चाहेगी। अफगानिस्तान ने पहले वनडे में ऑयरलैंड को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। वहीं, दूसरे मैच में शानदार स्कोर खड़ा करने के बाद मैच बारिश की वजह से धुल गया था। अफगानिस्तान ने इससे पहले तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया था। अब टीम की कोशिश वनडे सीरीज को भी अपने नाम करने की होगी। अफगानिस्तान के हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, जावेद अहमदी, रहमत शाह और कप्तान असगर अफगान से टीम को एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। प्लेइंग इलेवन: अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, मोहम्मद शहज़ाद (विकेटकीपर), रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफ़ग़ान (कप्तान), मोहम्मद नबी, समीउल्लाह शेनवारी, नजीबुल्लाह ज़दरान, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, दावत ज़दरान। आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी, सिमी सिंह, केविन ओ ब्रायन, स्टुअर्ट पोयंटर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्रिन, टिम मुर्टघ, जेम्स कैमरन-डाउ, बॉयड रैंकिन।
Live Updates

Live Blog

Highlights

    12:53 (IST)05 Mar 2019
    आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

    आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी, सिमी सिंह, केविन ओ ब्रायन, स्टुअर्ट पोयंटर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्रिन, टिम मुर्टघ, जेम्स कैमरन-डाउ, बॉयड रैंकिन।

    12:49 (IST)05 Mar 2019
    प्लेइंग इलेवन

    अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, मोहम्मद शहज़ाद (विकेटकीपर), रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफ़ग़ान (कप्तान), मोहम्मद नबी, समीउल्लाह शेनवारी, नजीबुल्लाह ज़दरान, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, दावत ज़दरान।

    12:41 (IST)05 Mar 2019
    अफगानिस्तान ने जीता टॉस

    अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में एकबार फिर ऑयरिश गेंदबाजों पर अफगानिस्ता को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने का दवाब होगा।

    12:38 (IST)05 Mar 2019
    ऑयरिश गेंदबाजों पर अंकुश लगाने का दवाब

    इस सीरीज में ऑयरिश गेंदबाज अभी तक अफगानिस्तान के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे हैं। ऐसी स्थिति में ऑयरलैंड के गेंदबाजों को तीसरे मुकाबले में गेंदबाजी में धार लानी होगी।

    12:03 (IST)05 Mar 2019
    वर्ल्ड कप में जारी रखना चाहेगी अपनी फॉर्म

    पिछले 1 साल में अफगानिस्तान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस सीरीज में भी अफगान टीम फॉर्म में है। ऐसे में इस साल होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान अपनी इस फॉर्म को जारी रखना चाहेगी।

    11:31 (IST)05 Mar 2019
    आयरलैंड के इन दिग्गजों को दिखाना होगा दम

    पहले वनडे में आयरलैंड की ओर से पॉल स्टर्लिंग ने सर्वाधिक 89 रन बनाए थे। उनके अलावा सिर्फ दो बल्लेबाज ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। जार्ज डाकरेल ने 37 जबकि केविन ओ ब्रायन ने 10 रन बनाए। ऐसे में तीसरे वनडे में वापसी करने के लिए इन्हीं तीनों बल्लेबाजों कें कंधों पर शानदार प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी।

    10:56 (IST)05 Mar 2019
    बड़े खिलाड़ियों को मिल सकता है रेस्ट

    इस सीरीज में अफगानिस्तान को 5 वनडे मैच खेलने हैं और वर्ल्ड कप भी नजदीक है। ऐसे में आज बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

    10:48 (IST)05 Mar 2019
    रहमान और गुलबदीन पर होंगी निगाहें

    पहले वनडे मैच में अफगानिस्तान ने ऑयरलैंड को 5 विकेट मात दी थी, जिसमें मुजीब-उर-रहमान और गुलबदीन नायब जीत के हीरो रहे थे। तीसरे वनडे में भी इन दोनों खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें टिकी होंगी।

    10:37 (IST)05 Mar 2019
    1-0 से आगे अफगानिस्तान

    अफगानिस्तान और ऑयरलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला देहरादून में खेला जाना है। अफगान टीम पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है। वहीं, दूसरे मैच में भी अफगान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन बारिश की वजह से मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सका।