AFG vs IRE, Afghanistan v Ireland 5th ODI Match Playing 11:देहरादून में आयोजित हो रही अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच अंतरराष्ट्रीय वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले चार मुकाबलों में दो को अफागानिस्तान जीतने में कामयाब रहा। जबकि एक मैच में आयरलैंड को जीत मिली। बारिश की वजह से सीरीज का दूसरा मुकाबला रद्द कर दिया गया। ऐसी स्थिति में रविवार को होने वाले मुकाबले में आयरलैंड के पास सीरीज बराबरी करने का मौका होगा।
वहीं टी-20 सीरीज को शानदार अंदाज में जीतने के बाद अफगानिस्तान की कोशिश वनडे सीरीज को भी अपने कब्जे में करने की होगी। चौथे मैच के दौरान टीम के लिए राशिद खान ने ऑलराउंडर की भूमिका निभाई थी। राशिद ने पहले बल्ले से अहम 50 रन जोड़ने का काम किया। वहीं गेंदबाजी से दो अहम विकेट भी चटकाए।
प्लेइंग इलेवन-
अफगानिस्तान: मोहम्मद शहजाद (W), जावेद अहमदी, रहमत शाह, असगर अफगान (C), नजीबुल्लाह जादरान, समीउल्ला शेनवारी, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, जहीर खान, शापूर जादरान।
आयरलैंड: विलियम पोर्टरफील्ड (c),पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी, सिमी सिंह, केविन ओ ब्रायन, जॉर्ज डॉकरेल, स्टुअर्ट पोयंटर (w),एंडी मैकब्रिन, जेम्स कैमरून-डॉव, टिम मुर्टघ, बॉयड रैंकिन।
Highlights
आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
पिच पर धीरे गति के गेंदबाजों को मदद मिलती आई है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज में तीसरे मैच में 257 रन चेज करते हुए आयरलैंड ने 260 रन बनाए जो सीरीज का उच्चतम स्कोर है।
शुक्रवार को खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में आयरलैंड को अफगानिस्तान ने 109 रनों से हरा दिया।मैन ऑफ द मैच राशिद खान (52 रन, 22/2) के दमदार प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान को जीत दिलाई।
पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाए अफगानिस्तान आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा जबकि आयरलैंड सीरीज में यह मैच जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगा।
अफगानिस्तान के लिए आयरलैंड को हराना आसान नहीं होगा। पिछले दो मुकाबलों से आयरलैंड की टीम ने अफगानी खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देने का काम किया है।