अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारत नहीं आएंगे। यह मैच नौ सितंबर को ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में खेला जाना था। राशिद के इस फैसले की वजह भी अब सामने आ गई है। राशिद खान ने अपनी फिटनेस को देखते हुए टेस्ट क्रिकेट से एक साल का ब्रेक लिया है।

राशिद खान ने लिया एक साल का ब्रेक

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘राशिद खान की लोअर बैक में इंजरी है। उसे इस कारण काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से एक साल का ब्रेक लिया है।’ राशिद खान की पिछले साल नवंबर में लोअर बैक सर्जरी हुई थी।

राशिद खान का टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड

राशिद खान ने अब तक पांच टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 22.35 के औसत से 34 विकेट लिए हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2021 में खेले गए टेस्ट मैच में 275 रन देकर 11 विकेट हासिल किए थे। उनके नाम तीनो फॉर्मेट में मिलाकर कुल 367 इंटरनेशनल विकेट हैं। अगर आईपीएल के विकेट मिला दें तो उनके नाम 518 विकेट हैं।

राशिद खान द हंड्रेड में हुए थे चोटिल

राशिद खान ने श्रीलंका और आयरलैंड के खिलाफ भी वनडे सीरीज नहीं खेले थे। ऐसे में उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैं से बटने पर किसी को हैरानी नहीं हुई। इससे पहले द हंड्रेड में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेलते हुए चोटिल हो गए थे। हालांकि इसके हफ्ते बाद वह शापगीजा टी20 लीग में खेलते हुए नजर आए थे।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने बताया कि 20 सदस्यों की टीम ग्रेटर नोएडा जाएगी। मैच से पहले टीम एक हफ्ते तक कैंप करेगी। इसी कैंप के अंत में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जाएगी। टीम 28 अगस्त को भारत पहुंचेगी। एसीबी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, ‘ट्रेनिंग कैंप के लिए 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन उनके प्रदर्शन और फिटनेस को देखने के बाद किया जाएगा।’