भारत-अफगानिस्तान के बीच 14-18 जून से एकमात्र टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले अफगान टीम बांग्लादेश के खिलाफ देहरादून में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसमें उसने 2-0 से कब्जा कर लिया है। अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान का जलवा आईपीएल के बाद भी कायम है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले दो मैचों में सिर्फ 25 रन देकर 7 विकेट झटक लिए हैं, जो भारत के लिए भी खतरे की घंटी बन सकती है।

अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट से पहले उसी की धरती पर अपनी तैयारियां और पुख्ता कर रही है। राशिद टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट मैच में गेंदबाजी करेंगे। आईपीएल में भारतीय खिलाड़ी राशिद के खिलाफ विवश नजर आ रहे थे। हालांकि उस वक्त उन्हें इस गेंदबाज के सिर्फ 4 ओवर ही झेलने थे। मगर अब बात टेस्ट मैच की है, जहां राशिद अपने एक ही स्पेल में विपक्षी टीम को तबाह कर सकते हैं।

ipl, ipl 2018, ipl 2018 time table, mi team 2018 players list, csk team 2018 players list, mi team 2018 squad, mi vs csk, ipl 2018 schedule, ipl 2018 team, ipl team 2018, ipl team 2018 players list, ipl scehdule 2018, ipl time table 2018, ipl team players list 2018, RCB vs SRH

भारत के खिलाफ अफगानिस्तान टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने जा रही है। टीम में चार स्पिन गेंदबाजों को जगह मिली है। टीम में मुजीब उर रहमान, आमिर हमजा, राशिद खान और जहीर खान जैसे स्पिनरों को टीम में जगह मिली है। मुजीब और राशिद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल कर आ रहे हैं। राशिद उपविजेता बनी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का अहम हिस्सा थे तो वहीं मुजीब को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेलने का मौका मिला था।

जहीर भी दो साल बाद वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स के साथ थे लेकिन उंगली में चोट के कारण वह आईपीएल से बाहर हो गए थे। वह इसी साल अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में खेलने वाली अफगानिस्तान टीम का हिस्सा थे। टीम की कमान असगर स्टानिकजाई को मिली है जो टेस्ट से पहले बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भी टीम की कमान संभालेंगे। अफगानिस्तान ने टी-20 के लिए युवा टीम का चयन किया है। टीम में अंडर-19 टीम के सदस्य दारविश रसूली को पहली बार चुना गया है। वहीं घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले नजीब ताराकई को 15 महीने बाद टीम में बुलाया गया है।

टेस्ट टीम : असगर स्टानिकजाई (कप्तान), जावेद अहमदी, इशानुउल्लाह, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान, नासीर जमाल, रहमत शाह, हाश्तमुल्लाह शाहीदी, अफसर जाजई, मोहमम्मद नबी, राशिद खान, आमिर हमजा, सयैद शिरजाद, यामिन एहमदजाई, वफादार, जहीर खान।