भारत का राष्ट्रीय खेल भले ही हॉकी हो, लेकिन क्रिकेटर्स को जितनी तव्ज्जो दी जाती है वह शायद ही किसी और को मिले। सचिन, सहवाग, धोनी, कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों के पीछे हर कोई पागल रहता है। यह स्टार क्रिकेटर्स हर जगह फैन्स से घिरे रहते है। हर कोई इनके ऑटोग्राफ लेने के पीछे पागल रहता है। मगर अफगानिस्तान में क्रिकेटर्स को खेलने के अलावा एक ऐसा काम भी करना पड़ रहा है जिसे जानकर आप हैरानी रह जाएंगे।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अफगानी क्रिकेटरों की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में क्रिकेटर एक ऐसे बच्चों को पकड़ने की कोशिश है जो पोलिया ड्रॉप नहीं पीना चाह रहा था और भाग गया। देश के बच्चों के स्वस्थ भविष्य को लेकर अफगानिस्तान के क्रिकेटर बेहद संजीदगी से अपनी भूमिका निभा रहे हैं। इसी का उदाहरण है यह तस्वीर…

https://twitter.com/NasibAtta/status/746774027394551808

इस तस्वीर को 2 हजार से ज्यादा लोग रिट्वीट कर चुके हैं।