श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज एक बार फिर अपने आउट होने के कारण चर्चा में है। वर्ल्ड कप के दौरान टाइम आउट हुए एंजेलो मैथ्यूज अफगानिस्तान के खिलाफ फिर अजीबोगरीब तरीके से आउट हो गए। इस बार वह अपनी गलती देखकर खुद निराश होकर जमीन पर बैठ गए।
हिट विकेट हुए मैथ्यूज
कोलंबो में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन महज 17 गेंदे बची थी। एंजेलो मैथ्यू स्ट्राइक पर थे। अफगानिस्तान की ओर से कैश मोहम्मद ओवर डाल रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद मैथ्यूज से काफी दूर जा रही थी। मैथ्यूज ने हाथ बढ़ाकर गेंद को बाउंड्री की ओर खेलना चाहा लेकिन ऐसा करने की कोशिश में अपना विकेट खो बैठे। जैसे ही मैथ्यूज ने शॉट खेलने के लिए हाथ घुमाया बल्ला स्टंप्स पर जा लगा। मैथ्यूज 141 रन के स्कोर पर हिट विकेट हो गए।
एंजेलो मैथ्यूज हो गए निराश
मैथ्यूज को अपनी गलती पर यकीन नहीं हो रहा था। वह घुटने पर बैठे थे और उन्होंने निराशा में सिर झुका लिया। मैथ्यूज पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान भी बांग्लादेश के खिलाफ टाइम आउट होने के कारण चर्चा में आए थे। मैथ्यूज स्ट्राइक पर आने से पहले हेलमेट बदलने चले गए। इसी दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील कर दी और मैथ्यूज को वापस जाना पड़ा।
एंजेलो मैथ्यूज भले ही आउट हो गए लेकिन उन्होंने अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल के शतकों तथा दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 232 रन की साझेदारी से श्रीलंका शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में 212 रन की बढ़त हासिल कर मजबूत स्थिति में पहुंच गया। श्रीलंका ने दूसरे दिन स्टंप तक छह विकेट गंवाकर 410 रन बनाये।
मैथ्यूज ने 141 रन की पारी खेली। करीब छह घंटे तक क्रीज पर डटे इस खिलाड़ी ने 259 गेंद खेलकर तीन छक्के और 14 चौके जड़े। यह उनका 16वां टेस्ट शतक है। चांदीमल ने 181 गेंद में 107 रन की पारी खेली और अपना 15वां टेस्ट शतक जड़ा। उन्होंने एक छक्का और 10 चौके जमाये।