अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज में हिस्सा लेना है जिसके लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया। दोनों टीमों के बीच होने वाले इस ऐतिहासिक मैच के लिए अफगानिस्तान टीम का कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी को बनाया गया है। दोनों टीमों के बीच पहली बार टेस्ट मैच खेला जाएगा जिसका आयोजन ग्रेटर नोएडा, भारत में 9 सितंबर से होगा। इस टेस्ट टीम में राशिद खान नहीं हैं जिन्होंने कुछ दिनों पहले एक साल के लिए टेस्ट प्रारूप से ब्रेक ले लिया था।

अफगानिस्तान ने की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान

टेस्ट प्रारूप में अफगानिस्तान ने अब तक 9 मैच खेले हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ ये टीम अपना 10वां टेस्ट मैच खेलने जा रही है। इस मैच के लिए दोनों पहले ही भारत आ चुकी हैं और शाहीदी की टीम न्यूजीलैंड को हराने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इससे पहले अफगानिस्तान ने अपनी 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था और अब कुछ अभ्यास सत्र के बाद इस टीम ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस टेस्ट मैच में कप्तान शाहिदी के साथ इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अब्दुल मलिक रियाज हसन, अफसर जजई और इकराम अलीखिल बल्लेबाजी डिपार्टमेंट संभालते नजर आएंगे।

इस मैच के लिए नवीन जादरान टीम में नहीं हैं क्योंकि वो चोटिल हो गए थे तो वहीं ऑलराउंडर गुलबदीन नैब भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। एसीबी ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने तैयारी शिविर में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया है। ट्विटर पर पोस्ट किए गए बयान में कहा गया कि भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है। तैयारी शिविर में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया।

अफगानिस्तान की टीम टेस्ट प्रारूप में बड़ा प्रभाव अब तक नहीं छोड़ पाई है, हालांकि सीमित ओवर के प्रारूप में इस टीम ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। टेस्ट की बात करें तो इस टीम ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 2 मैचों में जीत मिली है। अफगानिस्तान ने अब तक बांग्लादेश और आयरलैंड को हराया है और अब वो अपना तीसरा मैच जीतने की कोशिश करेंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए अफगानिस्तान की टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अब्दुल मलिक, रियाज हसन, अफसर जजई, इकराम अलीखिल, बहीर शाह महबूब, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, शम्स उर रहमान, जिया उर रहमान अकबर, जहीर खान पकतीन, कैस अहमद, खलील अहमद, निजात मसूद।