अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिनर राशिद खान आईपीएल 2024 की शुरुआत से ठीक पहले रंग में नजर आए और आयरलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। राशिद खान आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
आईपीएल के इस सीजन से ठीक पहले राशिद खान ने 15 मार्च को आयरलैंड के खिलाफ अपने देश के लिए पहला टी20 मैच खेला। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम को 38 रन से हार जरूर मिली, लेकिन राशिद खान की गेंदबाजी प्रभावशाली रही। राशिद खान ने इस मैच में टीम की कप्तानी की और गेंदबाजी में बतौर कप्तान शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया।
राशिद खान ने तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड
राशिद खान ने पॉल स्टारलिंग की कप्तानी वाली आरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए। इस स्पैल के बाद वह टी20आई क्रिकेट में बतौर कप्तान अफगानिस्तान की तरफ से बेस्ट गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी बन गए। राशिद खान से पहले यह रिकॉर्ड नरवोज मंगल के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2010 में टी20आई में बतौर कप्तान अफगानिस्तान के लिए आयरलैंड के खिलाफ ही 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
T20I में अफगानिस्तान के कप्तान द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
राशिद खान: 2024 में आयरलैंड (शारजाह) के खिलाफ 4-0-19-3
नवरोज मंगल: 2010 में आयरलैंड (दुबई) के खिलाफ 4-0-23-3
गुलबदीन नायब: 2023 में श्रीलंका (हांग्जो) के खिलाफ 4-0-28-3
मोहम्मद नबी: 2013 में स्कॉटलैंड (शारजाह) के खिलाफ 4-0-12-2
मोहम्मद नबी: 2022 में श्रीलंका (दुबई) के खिलाफ 4-0-14-2
आपको बता दें कि अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में राशिद खान टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी कप्तानी में टीम को पहले मैच में हार मिली। इस मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए और इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 18.4 ओवर में 111 रन पर आउट हो गई और उसे हार मिली। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 मार्च को खत्म होगा और इसके बाद राशिद खान गुजरात टाइटंस के साथ आईपीएल 2024 के लिए जुड़ जाएंगे।