AFG vs IRE: अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 310 रन बनाए। इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और फिर अफगानिस्तान की टीम अपने ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज की शतकीय, जबकि इब्राहिम जादरान और कप्तान हशमतुल्ला शाहीदी की अर्धशतकीय पारी के दम पर 300 से ज्यादा का स्कोर आयरलैंड के खिलाफ खड़ी करने में सफल रही।
गुरबाज ने लगाया शानदार शतक, जड़े 6 छक्के
गुरबाज इस मैच में मैदान पर उतरते ही अपने आक्रामक अंदाज में नजर आए और उन्होंने जोरदार बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने इस मैच में अपने वनडे करियर का छठा शतक लगाया तो वहीं आयरलैंड के खिलाफ यह उनका वनडे में दूसरा शतक रहा। सिर्फ 22 साल के गुरबाज अफगानिस्तान के लिए इन दिनों बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और इस मैच में आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 117 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 शानदार छक्के लगाए तो वहीं उनके बल्ले से 8 चौके भी निकले।
गुरबाज ने इस मैच में अपने साथी ओपनर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 150 रन की बेहतरीन साझेदारी की और इसके बाद जादरान 60 रन बनाकर आउट हो गए। जादरान ने यह पारी 93 गेंदों का सामना करते हुए खेली और इस दौरान 2 छक्के और 4 चौके लगाए। इसके अलावा टीम के कप्तान शहीदी ने आखिरी क्षणों में तेज पारी खेलते हुए 33 गेंदों पर एक छक्का और 6 चौकों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। आयरलैंड की तरफ से थियो वान वोर्कोम सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 3 विकेट लिए।