World Cup 2019, Afghanistan vs Australia Afg vs Aus ODI : आईसीसी विश्वकप 2019 का चौथा मुकाबला पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ब्रिस्टल के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मैच में पैट कमिन्स और एडम जंपा के तीन-तीन विकेट की मदद से मौजूदा चैंपियन ने अफगानिस्तान को 38.2 ओवर में 207 रन पर समेट दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और कप्तान एरॉन फिंच के अर्धशतकों की मदद से ये लक्ष्य 34.5 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
Afghanistan vs Australia Score: यहां देखें इस मैच से जुड़ी सभी लाइव अपडेट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही थी, लेकिन नाजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह और कप्तान गुलबदीन नैब की पारियों ने उसे 200 के पार पहुंचाया। जादरान ने 49 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली। रहमत शाह ने 43, नैब ने 31 और राशिद खान ने 27 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिन्स ने 40 रन देकर तीन और जंपा ने 60 रन देकर तीन विकेट लिए। मार्कस स्टोयनिस ने 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि मिशेल स्टार्क ने 31 रन देकर एक विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन होटस्टार भी मैच उपलब्ध रहेगी। इस मैच को भारतीय समयनुसार दोपहर तीन बजे से देख सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने 29 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर स्टीव स्मिथ (6) और डेविड वार्नर (67) खेल रहे हैं।
अपने विस्फोटक अंदाज़ के लिए जाने जाने वाले डेविड वार्नर थोड़ा धीमे बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक लगा कर राष्ट्रीय टीम में वापसी की है।
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा। कप्तान कप्तान एरॉन फिंच का शानदार अर्धशतक लगाकर नायब की गेंद पर मुजीब को कैच दे बैठे।
ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन शुरुआत। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (16) और कप्तान एरॉन फिंच (36) ने पहले विकेट के लिए जोड़े 54 रन।
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज हामिद हसन बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। हामिद को अच्छी स्विंग मिल रही है जिसके चलते कंगारू अपना बल्ला नहीं खोल पाए हैं।
मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी कर नाजिबुल्लाह जादरान ने अपने करियर का नौवां अर्धशतक लगाकर आउट हो गए।
पारी लड़खड़ाने के बाद गुलबदीन नैब (18) और नाजिबुल्लाह जादरान (36) ने टीम को संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 55 जोड़े रन।
रहमत शाह के आउट होने के बाद अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ाई। मोहम्मद नबी मात्र 7 रन बनाकर रनआउट हो गए।
एडम जाम्पा ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई तीसरी सफलता। शानदार बल्लेबाजी कर रहे हशमतुल्ला शाहिदी को एलेक्स कैरी के हाथों स्टंपिंग करा पवेलियन भेजा।
जल्द विकेट गिरने के बाद हशमतुल्ला शाहिदी (6) और रहमत शाह (20) ने अफ़ग़ानिस्तान को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए जोड़े 25 रन।
इस मैच से पहले अपने फॉर्म को लेकर जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क आज शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। स्टार्क 2015 विश्वकप के दौरान जिस लय में थे आज उसी अंदाज़ में गेंदबाजी कर रहे हैं।
मिशेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई पहली सफलता। शानदार यॉर्कर डालते हुए अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शाहजाद को बोल्ड किया।
इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
चार साल पहले जब अफगानिस्तान ने पहली बार विश्व कप में कदम रखा था तब इस टीम को कोई गिनता भी नहीं था लेकिन चार साल में इस टीम ने अपनी दिशा बदल दी और एक ऐसी टीम के तमगे का साथ विश्व कप खेलने पहुंची है जो किसी भी टीम को मात देने का दम रखती है।