सैय्य्द मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मुकाबले में तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने इतिहास रच दिया है। हरियाणा के खिलाफ खेलते हुए कर्नाटक की ओर से उन्होंने एक ओवर यानी कि 6 गेंद में 5 विकेट झटक लिए। रिकॉर्ड सहित 5 विकेट झटककर मिथुन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ये सारे विकेट उन्होंने अंतिम ओवर में ही झटके और अपने स्पेल में 39 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके साथ ही मिथुन घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

भारत को साल 1932 में मिले टेस्ट दर्जे के बाद से पिछले करीब 87 साल में कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका है। पिछले महीने ही मिथुन ने विजय हजारे के फाइनल मैच में अपने जन्मदिन वाले दिन हैट्रिक चटकाई थी। इस मुकाबले में पहले मिथुन ने हिमांशु राणा और राहुल को आउट किया इसके बाद सुमित को आउट कर उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके बाद मिथुन ने अमित मिश्रा को आउट किया और फिर पारी की अंतिम गेंद पर जयंत यादव को चलता किया। उनकी इस धारदार गेंदबाजी के चलते कर्नाटक ने हरियाणा को 8 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

 

मुसीबत में फंस सकते हैं मिथुनः मिथुन अपनी गेंदबाजी को लेकर तो चर्चा में हैं ही लेकिन वो एक बड़ी मुसीबत में भी फंस सकते हैं। दरअसल, कर्नाटक प्रीमियर लीग में सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग को लेकर मिथुन से पूछताछ के लिए नोटिस जारी की गई है। इस मामले में पहले से ही दो खिलाड़ियों को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। बता दें कि मिथुन शिवमोगा लायंस के कप्तान हैं और उनपर फिक्सिंग का आरोप लगा है।