भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने साल 2018 में भारत के लिए डेब्यू किया था। बहुत कम ही समय में उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीपक चाहर का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह दीपक से खास बातचीत करते दिखाई पड़ रहे हैं। इस बातचीत के दौरान दीपक ने कई बातों का जिक्र किया। दीपक चाहर ने बताया कि वह बचपन से पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े फैंन रहे हैं। सचिन तेंदुलकर जब भी शतक लगाते थे तो वह खुशी से मिठाई बांटा करते थे। हालांकि, उनके क्रिकेट में आने तक सचिन संन्यास ले चुके थे, इसलिए वह इस परंपरा को आगे जारी नहीं रख सकें। अपनी डाइट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह रोजाना 100 बादाम और 3 लीटर दूध का सेवन करते थे।
एक पुराना किस्सा शेयर करते हुए चाहर ने बताया कि कैसे पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल ने उन्हें एक बार फटकार लगाई थी और क्रिकेट छोड़ने तक को कह दिया था। राजस्थान के हनुमानगढ़ में प्रैक्टिस के दौरान चाहर की मुलाकात कोच ग्रेग चैपल से हुई थी। वह वहां खिलाड़ियों का सिलेक्शन करने आए थे, लेकिन उन्होंने दीपक को नहीं चुना। जिसके बाद दीपक ने उनसे खुद को बाहर किए जाने की वजह जानने की कोशिश की।
इस पर चैपल ने उन्हें गेंदबाजी नहीं करने की सलाह दी थी। हालांकि, चाहर ने हार नहीं मानी और लगातार अपनी गेंदबाजी में सुधार करते चले गए। आईपीएल के दौरान चहर को निखारने का काम पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किया। धोनी की मदद से आज चाहर की गिनती टी-20 के टॉप के गेंदबाजों में की जाती है। चाहर के नाम टी-20 में एक ऐसा रिकॉर्ड है जो आज तक दुनिया के किसी गेंदबाज ने नहीं बनाई थी।
दरअसल, पिछले साल नंवबर में बांग्लादेश के खिलाफ दीपक चाहर ने 3.2 ओवरों में सात रन देकर छह विकेट चटकाए। इसी के साथ वह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए। ये अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज द्वारा हासिल किए गए सबसे अच्छे आंकड़े थे। इसके अलावा, वह एक मैच में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज भी बने। चाहर 5 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा हैं।