खेल के मैदान पर आश्चर्य की कोई जगह नहीं होती। लेकिन,कभी-कभी कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिनकी प्रतिभा को देखकर लगता है कि इनके सामने आश्चर्य भी बौना है। ऐसे ही एक क्रिकेटर का नाम था वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी सर विव रिचर्ड्स। रिचर्ड्स ने अपने करियर में कई कमाल की पारियां खेलीं और पूरी दुनिया में अपना अलग औरा बनाया। उनकी बल्लेबाजी के कई किस्से आपने सुने होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने एकबार एक गोरे गेंदबाज की जमकर खबर ली थी।

अपने करियर में कभी नहीं पहना हेलमेटः रिचर्ड्स की जिंदगी का ये किस्सा आकाश चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि रिचर्ड्स ने अपने 17 साल के क्रिकेट करियर में कभी भी हेलमेट नहीं पहना। ऐसा उन्होंने तब किया जब टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से 25 शतक निकले हैं और कई तेज गेंदबाजों का उन्होंने सामना किया। आज के समय में ऐसा सोचना भी मुमकिन नहीं लगता।

 

जब गेंद नदी में खो गईः आकाश ने काउंटी क्रिकेट का एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि इस मुकाबले में रिचर्ड्स के सामने एक गोरा गेंदबाज था जिसका नाम ग्रेग थॉमस था। जो रिचर्ड्स को लगातार बाउंसर फेंक रहा था। इसपर रिचर्ड्स उसकी गेंदों को सम्मान देते रहे लेकिन वो गेंदबाज उन्हें घूरे हुए देख रहा था। इसी बीच उस गेंदबाज ने रिचर्ड्स की तरफ देखते हुए कहा कि इस गेंद का रंग लाल है, गोल है और करीब 150 ग्राम की है। अगर दिख जाए तो मार देना।

इसके बाद जब उसने गेंद फेकी तो रिचर्ड्स ने उसे पास वाली नदी में पहुंचा दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि गेंद का रंग अब भी लाल है और गोल है अगर तुम्हें कहीं मिल जाए तो वापस ले आना। बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम 6 दिसंबर से भारत के दौरे पर आ रही है जहां दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है।