भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मदन लाल का कहना है कि रविचंद्रन अश्विन जैसे बड़े खिलाड़ी को जोस बटलर को ‘मांकड़िंग’ आउट नहीं करना चाहिए था। इस घटना पर क्रिकेट जगत की मिश्रित प्रतिक्रिया रही है। मदनलाल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “अश्विन के स्तर और अंतरराष्ट्रीय करियर को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि उन्होंने सही किया। वह बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और ऐसी हरकत काफी छोटी चीज है।”
उन्होंने कहा, “बटलर की जगह अगर विराट कोहली या कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी होता तो उनकी काफी आलोचना होती। ऐसी हरकत खेल का हिस्सा नहीं है। अश्विन अपनी जगह सही हैं लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।” इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान की ओर से खेलने वाले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर सोमवार को उस समय 43 गेंद में 69 रन बनाकर खेल रहे थे जब अश्विन ने उन्हें चेतावनी दिए बिना मांकड़िंग से आउट किया। उस समय राजस्थान जीत की ओर बढती नजर आ रही थी लेकिन बटलर के आउट होने के बाद मैच का रूख बदल गया और टीम 14 रन से हार गई।
इससे पहले क्रिकेट कानूनों का संरक्षक माने जाने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने पंजाब के कप्तान आर अश्विन द्वारा राजस्थान के जोस बटलर को आईपीएल के मैच में मांकड़िंग मामले की समीक्षा किए जाने के बाद अपने रुख में बदलाव करते हुए इसे खेल भावना के खिलाफ बताया। एमसीसी ने इससे पहले बटलर को रन आउट करने के तरीके पर भारतीय खिलाड़ी का समर्थन किया था लेकिन एक दिन बाद मामले में अपना रुख बदल दिया। अश्विन ने मैच में दूसरे छोर पर खड़े बटलर को रन आउट किया जबकि इससे पहले उन्हें चेतावनी भी नहीं दी।
