अगले साल यानी की 2020 में होने वाली क्रिकेट की सबसे चर्चित लीग आईपीएल की तैयारियां जोरों पर है। इस लीग के 13वें सत्र के लिए 19 दिसंबर को कोलकाता में खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इससे पहले सभी फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर लिया है। अब इस नीलामी में 971 क्रिकेटरों पर बोली लगेगी जिनमें 713 भारतीय और 258 विदेशी खिलाड़ी होंगे ।
इनमें 215 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 754 घरेलू क्रिकेटर जबकि एसोसिएट देशों के दो क्रिकेटर हैं । बीसीसीआई ने अपने जारी एक बयान में कहा कि आईपीएल खिलाड़ियों के पंजीयन की प्रक्रिया 30 नवंबर को खत्म हो गई । अब फ्रेंचाइजी के पास अपने चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची देने के लिये 9 दिसंबर तक का समय है जो खिलाड़ियों की अंतिम नीलामी में जाएंगे ।
पंजीकृत खिलाड़ियों में 19 भारत के अंतरराष्ट्रीय, 634 घरेलू और 60 ऐसे घरेलू क्रिकेटर हैं जो कम से कम एक आईपीएल मैच खेल चुके हैं । वहीं 196 अंतरराष्ट्रीय विदेशी खिलाड़ी और 60 ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है । इनमें भी दो एसोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं ।
इस देश के इतने खिलाड़ी होंगे शामिलः इस नीलामी प्रक्रिया में अफगानिस्तान (19), आस्ट्रेलिया (55), बांग्लादेश (छह), इंग्लैंड (22), नीदरलैंड (एक), न्यूजीलैंड (24), दक्षिण अफ्रीका (54), श्रीलंका (39), अमेरिका (एक), वेस्टइंडीज(34) और जिम्बाब्वे (तीन) के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे । इस ऑक्शन में ह्यूग एडमीडेस एक बार फिर से नीलामकर्ता होगा।
अगर लिस्ट पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा आरसीबी के पास खिलाड़ियों की जगह है। 12 खिलाड़ियों को ( 6 विदेशी) आरसीबी अपनी टीम में जगह दे सकता है उसके पास अभी 27.90 करोड़ रुपये हैं। जबकि राजस्थान के पास 28.90 करोड़ रुपये हैं और 11 खिलाड़ियों को वो जगह दे सकती है। केकेआर भी 11 खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती है। सीएसके के पास सबसे कम खिलाड़ियों की जगह है वो 5 खिलाड़ी पर ही दांव खेल सकता है उसके पर्स में 14.60 करोड़ रुपये है।