ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन ने गुरुवार को घोषणा कर दी कि 44 साल के रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी पेरिस ओलिंपक 2024 में मेन्स डबल्स इवेंट में भारत की पसंदीदा जोड़ी होंगे। वर्ल्ड में चौथे नंबर पर काबिज रोहन बोपन्ना को अपनी जोड़ी चुनने की अनुमति दी गई थी और इस अनुभवी ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने श्रीराम बालाजी को इसके लिए चुना था जो फिलहाल वर्ल्ड रैंकिंग में 67वें स्थान पर हैं।

बोपन्ना और श्रीराम ने पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वलिफाई

एआईटीए ने ने आधिकारिक ऐलान करते हुए इस बात की जानकारी दी और पेरिस में इन दोनों खिलाड़ियों के साथ कोच बालचंद्रन मणिकथ और फिजियो रेबेका वी. ओरशेगेन भी होंगे। पुरुष युगल स्पर्धा में भारत के पास ओलंपिक में टेनिस पदक जीतने का ये काफी अच्छा मौका होगा। एआईटीए ने ट्विटर पर लिखा कि हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि रोहन बोपन्ना और एन. श्रीराम बालाजी ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है! कोच श्री बालचंद्रन मणिकथ और फिजियो सुश्री रेबेका वी. ओरशेगेन के साथ, हम विश्व मंच पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में फ्रेंच ओपन 204 में बोपन्ना और श्रीराम की भिड़ंत हुई थी औऱ इसमें बोपन्ना और उनके उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन ने बालाजी और मिगुएल रेयेस-वरेला को 3 सेट के मुकाबले में हराकर प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने क्ले कोर्ट पर एन श्रीराम बालाजी और मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला को 6-7 (2-7), 6-3, 7-6 (10-8) से हराया था। ये मुकाबला दोनों टीमों के बीच 2 घंटे 20 मिनट तक चला था। इस मुकाबले में श्रीराम और एंजेल ने भी दोनों को कड़ी टक्करक दी थी, लेकिन बाद में बोपन्ना और एबडेन ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए जीत हासिल की।