नया दशक शुरू होने में अब सिर्फ 6 दिन बचे हैं। हालांकि, नए साल से पहले दुनियाभर के लोगों को इस साल की आखिरी खगोलीय घटना देखने को मिलेगी। गुरुवार यानी 26 दिसंबर, 2019 को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण है। यह सुबह 8:00 बजे से शुरू होकर 11:00 बजे पर खत्म होगा। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा। इसका मतबल है कि यह पूर्ण नहीं बल्कि खंडग्रास सूर्य ग्रहण होगा। इसे भारत, ऑस्ट्रेलिया, फिलिपींस, सऊदी अरब और सिंगापुर जैसे देशों में देखा जा सकेगा।
इस साल 6 जनवरी और 2 जुलाई को भी आंशिक सूर्यग्रहण पड़ चुका है। अगला सूर्य ग्रहण भारत में 21 जून, 2020 को दिखाई देगा। यह एक वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा। वलयाकार अवस्था का संकीर्ण पथ उत्तर भारत से होकर गुजरेगा। देश के अन्य हिस्सों में यह आंशिक सूर्य ग्रहण के तौर पर दिखाई देगा।
विज्ञान कहता है कि ग्रहण काल में सूर्य या चंद्रमा से निकलने वाली किरणें न सिर्फ सामान्य आंखों के लिए नुकसानदायक होती हैं, बल्कि शरीर के अन्य हिस्सों पर भी असर डालती हैं। ऐसे में खिलाड़ियों खासकर आउटडोर गेम में हिस्सा लेने वाले स्पोर्ट्सपर्सन पर भी इसका प्रभाव पड़ना लाजिमी है।
बात यदि हम क्रिकेट की करें तो इन दिनों देश में रणजी ट्रॉफी के मुकाबले चल रहे हैं। 26 दिसंबर 2019 को देश के अलग-अलग हिस्सों में रणजी ट्रॉफी के कुल 18 मैच खेले जाने हैं। ये मुकाबले सुबह 9:30 बजे शुरू होने हैं। अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट (बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच) भी इसी दिन शुरू होगा।
यह मैच मेलबर्न में भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे शुरू होकर दोपहर 2:30 बजे तक चलने की उम्मीद है। वहीं, सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत होगी। सूर्य ग्रहण के दौरान खिलाड़ियों की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़े, इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) या दूसरे देशों के क्रिकेट बोर्डों ने क्या इंतजाम किए हैं, यह जानने के लिए इस ब्लाग पर हमारे साथ बने रहिए…
Highlights
मैच के दौरान खिलाड़ियों पर ग्रहण के संभावित असर के बारे में नारायण नेत्रालय के चैयरमैन और नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर भुजंग शेट्टी ने कहा, 'अगर लोग नंगी आंखों के साथ सूर्य ग्रहण को देखते हैं तो रेटीना को नुकसान पहुंच सकता है। जब ग्रहण अपने चरम पर हो तो खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।' इसी तरह के खतरे से बचने के लिए इन मैचों के समय में बदलाव किए गए हैं।
रेलवे ने 41 बार की रणजी चैंपियन मुंबई को 114 रन पर आउट करने के बाद दो रन की बढ़त ले ली है। मुंबई की मेजबानी में खेले जा रहे इस मैच में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक रेलवे ने पहली पारी में पांच विकेट पर 116 रन बना लिए।
ग्रहण की शुरुआत सुबह 7:59 पर होगी और यह 11:00 के बाद समाप्त होगा। 10:47 पर यह अपने चरम पर होगा और उम्मीद है कि यह करीब साढ़े तीन मिनट तक ऐसा रहेगा।
रणजी ट्रॉफी के सभी मैच सुबह साढे नौ बजे शुरू होते हैं और सूर्यग्रहण के कारण अब इस मुकाबले में दूसरे दिन का खेल साढे 11 बजे से शुरू होगा।
गुरुवार को होने वाले सूर्यग्रहण का असर क्रिकेट मैच पर भी पड़ेगा और मुंबई और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी ग्रुप मैच के दूसरे दिन का खेल इसी की वजह से दो घंटे देरी से शुरू होगा।
सूर्यग्रहण के चलते खराब रोशनी के कारण मैच में देरी हो सकती है और गेंद की विजिबिलिटी कम हो सकती है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर इसके लिए क्या इंतजाम किए जाते हैं।
इस सूर्यग्रहण का असर ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी देखने को मिल सकता है। इस रोमांचक मुकाबले का सभी को इंतजार है।
सोशल मीडिया पर भी सूर्यग्रहण ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'कल सूर्यग्रहण के बाद सूर्यकुमार अपने-आप भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हो जाएगा। सूर्यग्रहण खत्म होने दो, सूर्य का टाइम फिर आएगा।'
मैसूर में कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के बीच मैच है। मैच से पहले कप्तानों की बैठक में सूर्यग्रहण को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। अन्य जगह होने वाले रणजी मुकाबलों की तुलना में मैसूर दक्षिण भारत का वह हिस्सा है, जो ग्रहण के दौरान सूर्य के सबसे करीब होगा।
देश के सबसे बड़े आंखों के अस्पताल शंकर नेत्रालय के चेयरमैन डॉ. भुजंग शेट्टी ने बताया, 'यदि लोग सूरज को नंगी आंखों से देखेंगे तो इससे उनके रेटिना के डैमेज होने का खतरा है। ऐसा खतरा तब और होता है, जब सूर्यग्रहण अपने चरम पर होता है।'
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के जनरल मैनेजर (ऑपरेशंस) ने बताया कि उन्होंने गुरुवार तक इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया है कि चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं। हमने इसे मैच रेफरी के ऊपर छोड़ दिया है।