इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के जमकर मजे लिए। आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर स्मिथ की एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की है जिसे लेकर यूजर्स ने भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के मजे ले लिए। दरअसल इंग्लैंड के साथ हुई एशेज सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से कब्जा करने के बाद स्मिथ अपनी ट्रॉफी को बड़े ही प्यार से देख रहे थे। उनके इसी खास पल की एक फोटो आईसीसी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है। तस्वीर के साथ कैप्शन देते हुए आईसीसी ने लिखा, ‘कोई ऐसा तलाश कीजिएगा जो आपकी तरफ उतने ही प्यार से देखे जैसे स्टीव अपनी ट्रॉफी को देख रहे हैं।’ फिर क्या था, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी इस तस्वीर को लेकर स्मिथ के मजे लेने शुरू कर दिए। कुछ लोगों ने कमेंट किया, ‘ऐसे किसी इंसान को खोजना बहुत मुश्किल है।’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘अब स्मिथ शांति के साथ मर सकते हैं।’

बता दें कि आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से मात देते हुए एशेज सीरीज पर कब्जा किया है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम टेस्ट में पारी और 123 रन से हराकर एशेज सीरीज जीती। इस सीरीज का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया गया था। आखिरी मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (58) को पेट में तकलीफ के कारण वापस लौटना पड़ा, जिसके बाद पूरी टीम को आउट होने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 180 रन ही बनाए।

रूट के अलावा इंग्लैंड का कोई अन्य बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं जड़ पाया। इंग्लैंड ने इससे पहले ब्रिसबेन, एडिलेड और पर्थ में भी आसानी से घुटने टेक दिए थे। वहीं मेलबर्न में चौथा टेस्ट ड्रा रहा था। इस सीरीज में स्टीव स्मिथ ने नया रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर के 6,000 रन पूरे किए। इसके साथ ही स्मिथ ने सबसे अधिक 6,000 पूरे करने वाले वेस्टइंडीज के सर गारफील्ड सोबर्स की बराबरी कर ली।