CWG Gold Medallist Sanjita Chanu Suspended For Doping: दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) की स्वर्ण पदक विजेता खुमुकचम संजीता चानू (Khumukcham Sanjita Chanu) डोप टेस्ट में विफल रही हैं। संजीता चानू को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) द्वारा अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। नाडा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मणिपुर की वेटलिफ्टर (भारोत्तोलक) को प्रतिबंधित पदार्थ ड्रोस्तानोलोन मेटाबोलाइट (Drostanolone Metabolite) के इस्तेमाल के लिए निलंबित कर दिया गया है।

नाडा (NADA) की ओर से जारी नई जारी सूची में 17 नए नाम जोड़े गए हैं। निलंबित खिलाड़ियों (Suspended Athletes) में एथलेटिक्स (Athletics) और भारोत्तोलन (weightlifting) के प्लेयर्स की संख्या सबसे ज्यादा है। निलंबित 47 खिलाड़ियों में से एथलेटिक्स के 13 और भारत्तोलन में 11 प्लेयर (कुल 24) शामिल हैं।

डोपिंग (Doping) में दुनिया (World) में तीसरे नंबर पर भारत (India)

इस सूची में स्प्रिंटर्स धनलक्ष्मी सेकर (Dhanalaxmi Sekar), एमवी जिलना (MV Jilna) और लॉन्ग जम्पर ऐश्वर्या बाबू (Aishwarya Babu) के नाम भी शामिल हैं। सूची में 6 पहलवान (Wrestler) भी शामिल हैं, जिनमें से अधिकांश को स्टेरॉयड का इस्तेमाल करने के लिए निलंबित कर दिया गया है। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (World Anti-Doping Agency/WADA) के अनुसार, रूस (Russia) और इटली (Italy) के बाद डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने वालों की संख्या में भारत (India) तीसरे स्थान पर है। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अनुसार, 2010 से 2022 तक 12 वर्षों की अवधि में कुल 1,181 एथलीट डोप परीक्षण (Dope Test) में विफल रहे हैं।

संजीता चानू (Sanjita Chanu) ने 2014 और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में जीता था गोल्ड मेडल (Gold Medal)

संजीता चानू (Sanjita Chanu) ने 2014 ग्‍लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स और 2018 गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीते थे। संजीता चानू ने 30 सिंतबर 2022 को अहमदाबाद में हुए राष्ट्रीय खेलों में 49 किलो भार वर्ग में हिस्सा लिया था। उस स्पर्धा में मीराबाई चानू ने 191 किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता था, जबकि 187 किलो वजन उठाने वाली संजीता चानू (Sanjita Chanu) को रजत पदक (Silver Medal) से संतोष करना पड़ा था। उसी स्पर्धा के दौरान नाडा (NADA) ने संजीता का सैंपल लिया था। संजीता के सैंपल में स्‍टेरायड पाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजीता का बी सैंपल का परीक्षण भी ए सैंपल जैसा ही आया है।

2018 में वाडा (WADA) ने लगाया था संजीता चानू (Sanjita Chanu) पर लगाया था डोपिंग (Doping) का आरोप

यह पहली बार नहीं है जब संजीता चानू (Sanjita Chanu) पर डोपिंग का आरोप लगा है। मई 2018 में टेस्टोस्टेरोन के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद संजीता चानू को अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (International Weightlifting Federation) ने प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि, बाद में आईडब्ल्यूएफ (IWF) ने यह खुलासा करते हुए उसने निलंबन हटा लिया था कि यह उसकी ओर से एक टाइपिंग त्रुटि थी, जिसके कारण नमूनों का मिश्रण हुआ और इसे बिना किसी स्पष्टीकरण के प्रशासनिक गलती के रूप में खारिज कर दिया था।