बंगाल की अंडर-19 हॉकी टीम जबलपुर में जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (बी डिविजन) में नामधारी एकादश से 1 . 5 से हार गई थी । इसके बाद खबरों की मानें तो कोच आनंद कुमार ने कथित तौर पर खिलाड़ियों को हाफटाइम में कहा था कि हारने पर उन्हें सिर मुंडवाना होगा । इस बाबत आरोप है कि टीम के कुछ सदस्यों ने कोलकाता लौटने पर निराशा और सम्मान की वजह से सिर मुंजवा लिया था जबकि कुछ सदस्यों ने कहा कि उनसे जबर्दस्ती ऐसा कराया गया था ।

इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो अपनी सफाई में कोच आनंद कुमार ने कहा ,‘‘ मैने मैच के दौरान उन्हें डांटा जरूर लेकिन ऐसा कुछ नहीं कहा । मैं उनसे जबर्दस्ती क्यो करूंगा । मैं खिलाड़ियों से इस बारे में बात करूंगा । मेरी पत्नी अस्पताल में है लिहाजा मैं उनसे बात नहीं कर सका।’’ साइ निदेशक मनमीत सिंह गोइंडी ने कहा कि वे खिलाड़ियों से बात करके जरूरी कार्रवाई करेंगे ।

वहीं दूसरी तरफ बंगाल हाकी संघ ने एक मैच में हार के बाद अंडर 19 खिलाड़ियों से सिर मुंडवाने को कहने वाली घटना की जांच के लिये तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है । बीएचए सचिव स्वप्न बनर्जी ने प्रेस ट्रस्ट से कहा ,‘‘ समिति का गठन आज शाम तक किया जायेगा और जो भी जिम्मेदार होगा, उसे सजा मिलेगी । हालांकि खबरों की मानें तो इस 18 सदस्यीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने (सिर्फ दो को छोड़कर) इस हार के बाद अपने बाल मुंडवा लिए थे।