यदि आप एक कहानीकार हैं या सिर्फ शौक में कहानी लिखते हैं तो आपका यह शौक आपकी अतिरिक्त कमाई का साधन बन सकता है। दरअसल, इंटरनेट के बढ़ते प्रसार के बाद कई ऐसी वेबसाइट सामने आई हैं जो कहानीकारों को उनकी कहानियों को पाठकों तक पहुंचाने का कार्य कर रही हैं। जो कहानी जितनी अधिक पढ़ी जाएगी, उससे उतनी ही ज्यादा कमाई होगी। इतना ही नहीं ये वेबसाइट इन कहानियों को किताब के रूप में छपवाती भी हैं।
कैसे करें शुरुआत
शुरुआत में आपको सबसे पहले ऐसी कुछ वेबसाइट खोजनी हैं जो आपकी कहानियों को अपने मंच पर जगह दे सकें। शब्द डाट इन और प्रतिलिपि डाट काम ऐसी ही दो वेबसाइट हैं। इसके अलावा भी और मंच हो सकते हैं, जिन्हें आपको खुद ही खोजना है। इन वेबसाइट पर आप अपना खाता बनाकर अपनी कहानी लिखना शुरू कर सकते हैं। इसके बाद पाठक आपकी कहानियों को पढ़ेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि आपकी कहानियों को इन मंचों पर नि:शुल्क प्रकाशित किया जाता है। जब धीरे-धीरे आपकी कहानियों के पाठकों की संख्या में इजाफा होता है तो धीरे-धीरे आपकी कमाई भी शुरू हो जाती है।
कहानी की किताब भी छपेगी
ये मंच आपकी कहानियों की किताब भी छपाने में मदद करते हैं। जिन लेखकों की कहानियां काफी चर्चित हो जाती हैं, उनकी किताबों को ये मंच प्रकाशित करते हैं। इससे आपकी कहानियां आनलाइन मंचों के साथ-साथ आफलाइन भी लोगों तक पहुंचती हैं। ये किताबें इन मंचों के माध्यम से बेची जाती हैं। किताबों की बिक्री की 90 फीसद तक राशि लेखकों को दी जाती है। कहानियों पर आजीवन लेखक का ही अधिकार रहता है।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका
कहानी लेखकों के लिए समय-समय पर ये मंच प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हैं। प्रतियोगिता को जीतने वाले लेखकों को नकद इनाम दिए जाते हैं। इस माध्यम से लेखकों को कमाई का मौका मिलता है।
कितनी होती है कमाई
एक वेबसाइट के मुताबिक उनके मंच पर प्रशंसक कई तरह से अपने पसंदीदा लेखकों को प्रोत्साहित राशि दे सकते हैं। प्रशंसक सुपरफैन सब्सक्रिप्शन और स्टिकर्स के जरिए लेखकों को राशि दे सकते हैं। प्रतिलिपि वेबसाइट अनुसार अगस्त, 2021 में उनके दो लेखकों को 50-50 हजार रुपए से ऊपर की कमाई हुई। इसी तरह 16 लेखकों ने 10 हजार रुपए से ज्यादा कमाए। 44 लेखकों को पांच हजार रुपए से अधिक और 240 लेखकों को एक हजार रुपए से अधिक की कमाई हुई। सबसे बड़ी बात यह है कि इन लेखकों में से कुछ गृहिणी हैं तो कुछ नौकरी पेशा हैं जिन्होंने पहले कभी कहानियां नहीं लिखी थीं। अब ये अपने शौक को पूरा करने के साथ-साथ कमाई भी कर रहे हैं।
आनलाइन कहानी लिखें और हर महीने कमाएं
यदि आप एक कहानीकार हैं या सिर्फ शौक में कहानी लिखते हैं तो आपका यह शौक आपकी अतिरिक्त कमाई का साधन बन सकता है।
Written by सुशील राघव
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा जॉब समाचार (Job News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 20-10-2021 at 23:52 IST