WhatsApp में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो कंपनी आपको सुनहरा मौका दे रही है। कंपनी कई पदों पर भर्ती करने जा रही है। भर्तियां भारत और विदेश में होनी है। पदों की बात करें तो मैनेजर, डेवलपर के विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। कंपनी कम्यूनिकेशन मैनेजर, मोबाइल डेवलपर, प्रॉडक्ट मैनेजर, प्रॉडक्ट डिजाइनर, बिजनेस डेवलप्मेंट मैनेजर और रिसर्च मैनेजर पदों पर भर्ती करने जा रही है। कम्यूनिकेशन मैनेजर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही न्यूनतम 6 साल का अनुभव होना भी अनिवार्य है। पत्रकारिता और PR क्षेत्र के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार की इंग्लिश भी अच्छी होना अनिवार्य है।

मोबाइल डेवलपर- आवेदक का कम्प्यूटर में BS धारक होना अनिवार्य है। Java, Javascript, Objective-C, C#, या C/C++ प्रोग्रामिंग और डीबगिंग स्किल्स की जानकारी या फिर एंड्रॉइड, iOS, या विंडोज फोन डेवलपमेंट की जानकारी होना अनिवार्य है। जॉब लोकेशन लंदन होगी।

प्रॉडक्ट मैनेजर- इस पद के लिए आवेदक के पास प्रॉडक्ट मैनेजमेंट या प्रॉडक्ट डिजाइन में न्यूनतम 6 साल का अनुभव होना अनिवार्य है। जॉब लोकेशन कैलिफोर्निया, अमेरिका में होगी।

प्रॉडक्ट डिजाइनर- इस पद के लिए मोबाइल ऐप डिजाइनिंग, बिल्डिंग और शिपिंग में 4 साल का अनुभव होना अनिवार्य है। इसके अलावा तीन साल से ज्यादा का इंटर्रेक्शन एंड विजुअल डिजाइन/ 1 साल से ज्यादा का प्रोटो-टाइपिंग और मोशन डिजाइन का अनुभव रखने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। जॉब लोकेशन कैलिफोर्निया, अमेरिका में होगी।

बिजनेस डेवलप्मेंट मैनेजर- इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास टेक्नोलॉजी कंपनीज में 10 साल का अनुभव होना अनिवार्य है। इंजीनियरिंग और MBA डिग्री धारकों को तरजीह दी जाएगी। जॉब लोकेशन कैलिफोर्निया, अमेरिका में होगी।

ऐसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट https://www.whatsapp.com/ पर लॉगइन करना होगा। वेबसाइट के कैरियर सेक्शन में जाएं। अब जिस पद के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद एप्लिकेशन प्रॉसेस फॉलो करें।