वेस्टर्न रेलवे ने अप्रेंटिस के 272 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवारों को इस महीने 29 नवंबर से पहले आवेदन करना होगा। इन पदों में फिटर, कार्पेंटर, मैकेनिस्ट, पेंटर और वेल्डर आदि के पद शामिल हैं। भर्तियां दो चरणों में होनी है। एक में 43 पदों के लिए भर्ती होगी जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 23 नवंबर, 2017 है और दूसरे में 229 पदों पर भर्ती होगी जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 नवंबर, 2017 है। ये भर्तियां गुजरात राज्य के लिए की जाएंगी। आवेदन कैसे करना है, किन पदों के लिए कौन सी योग्यताएं चाहिये, इन सब पर एक नजर डालते हैंः

शैक्षणिक योग्यताएंः (43 अप्रेंटिस पदों के लिए ) इच्छुक उम्मीदवार का 10वीं में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है और फिटर,कार्पेंटर,मैकेनिस्ट,पेंटर,वेल्डर ट्रेड में से एक में आईटीआई (ITI ) होना आवश्यक है।

अप्रेंटिस के 229 पदों के लिए-उम्मीदवार का दसवीं पास होने के साथ आईटीआई (ITI ) होना आवश्यक है।

आयु सीमाः उम्मीदवारों के लिए की अधिकतम आयु सीमा 24 साल निर्धारित की गई है। आयु की गणना 30.10.2017 से की जायेगी।

चयन प्रक्रियाः उम्मीदवार का चयन मैट्रिकुलेशन और आईटीआई (ITI ) के मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन करने का तरीकाः
43 अप्रेंटिस पदों के लिए –इच्छुक उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संबन्धित प्रमाणपत्रों की सैल्फ अटैस्टिड कॉपी चीफ वर्कशॉप ऑफिस मैनेजर,माधव राव सिंधिया स्टेडियम के ऑपोज़िट,प्रतापनगर,वड़ोदरा,पिन कोड -390004 के पते पर 29.11.2017 से पहले भेज दें।

अप्रेंटिस के 229 पदों के लिए –इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्म के साथ संबन्धित प्रमाणपत्रों की सैल्फ अटैस्टिड कॉपी डिविजनल रेलवे मैनेजर -BRC,इलैक्ट्रिकल सैक्शन,द्वितीय तल,पर्सनल डिपार्टमेंट,वड़ोदर 390004 के पते पर 23 नवंबर से पहले भेज दें।

आवेदन शुल्कः आवेदनकर्त्ताओं(43 अप्रेंटिस पदों के लिए ) को 100 रुपये इंडियन पोस्टल ऑर्डर से या डिमांड ड्राफ्ट के जरिये Sr.AFA (W&S),वड़ोदरा और (अप्रेंटिस के 229 पदों के लिए) Sr.DFM वड़ोदरा पर भेजने होंगे।

ज्यादा जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करेंः
https://www.wr.indianrailways.gov.in/cris//uploads/files/1509101266927-BRC.pdf