पुलिस में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ पुलिस सुनहरा अवसर दे रही है। पश्चिम बंगाल पुलिस बड़े पैमाने पर महिला सिपाही पदों पर भर्ती करने जा रही है। भर्तियां दो हजार से ज्यादा पदों के लिए होनी हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2018 है। नौकरी के इच्छुक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 2550 पदों पर भर्ती होनी है। 10वीं-12वीं पास महिला उम्मीदवारों के लिए भी यह सुनहरा मौका है। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 5400-25200 रुपये का पे-स्केल दिया जाएगा। इसके साथ ही 2600 रुपये का ग्रेड पे भी दिया जाएगा। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों का पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं 18 से 27 वर्ष की महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर होगा।

MSBTE Diploma Results 2017 Winter: नतीजे घोषित, यहां करें चेक

इसके बाद अंतिम लिखित परीक्षा और पर्सनैलिटी टेस्ट भी होगा। आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये की एप्लीकेशन फीस और 20 रुपये की प्रोसेसिंग फीस और SC/ST उम्मीदवारों सिर्फ 20 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भरनी होगी। फीस आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के जरिए भर सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न ई-वॉलेट्स के जरिए भी आप फीस भर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन http://www.policewb.gov.in पर कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू हो चुकी है और यह 1 फरवरी को समाप्त होगी। इसके अलावा ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आप पश्चिम बंगाल रिक्रूटमेंट बोर्ड को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संबंधित दस्तावेज भेज सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए देखें यह अधिसूचना: https://policewb.gov.in/wbp/recruit/lady-const/On-line_brochure.pdf.

IBPS PO Mains Score 2017: प्रोबेशनरी ऑफिसर्स परीक्षा के स्कोर्स जारी, ibps.in पर ऐसे चेक करें