पश्चिम बंगाल पुलिस ने डेटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। डेटा एंट्री ऑपरेटर के कुल 20 पदों पर भर्ती होगी। चयनित उम्मीदवारों की सैलरी प्रतिमाह 11 हजार रुपये होगी। शैक्षणिक योग्यताओं की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का कम्प्यूटर एप्लिकेशन्स में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार का माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल और बेसिक कम्प्यूटर एप्लिकेशन्स ऑफ इंटरनेट में कुशल होना भी अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। अधिकतम 30 साल की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं भरना होगा। उम्मीदवार इस पद के लिए ऑफलाइन आवेदन ही कर सकेंगे।
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको एप्लिकेशन फॉर्म भरकर इस पते पर भेजना होगा: एडीजी एंड आईजीपी, दूरसंचार, पश्चिम बंगाल, 3, माणिक बंदोपाध्याय सरनी, टोलीगंज, कोलकाता, PIN – 700040. एप्लिकेशन फॉर्म के साथ आपको अपने संबंधित दस्तावेजों/सर्टिफिकेट्स की सेल्फ अटेस्टिड फोटोकॉपी भी भेजनी होगी। एप्लिकेशन फॉर्म आप पश्चिम बंगाल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट http://www.policewb.gov.in से हासिल कर सकते हैं। ध्यान रहे एप्लिकेशन फॉर्म आपको 12 अक्टूबर से पहले भेजना होगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना भी आप वेबसाइट पर देख सकते हैं।
फॉर्म के साथ भेजनी होगी इन सेल्फ अटेस्टिड डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी
-जन्मतिथि प्रमाण पत्र
-आधार कार्ड / PAN / EPIC
-एजुकेशन क्लॉलिफिकेशन्स
-कम्प्यूटर एप्लिकेशन सर्टिफिकेट
-एक्सपीरिएंस सर्टिफिकेट
