पश्चिम बंगाल पुलिस ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और पुलिस 259 वन गार्ड अधिकारी पदों के लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति कर रहा है। इस भर्ती के माध्यम से वन निदेशालय के अधीन उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। वहीं भर्ती के पदों को जाति वर्ग के आधार पर विभाजित किया गया है और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा और आवेदन फीस में छूट दी जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का विवरण- इस भर्ती में फोरेस्ट गार्ड पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इसमें चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 5400 से 25200 रुपये होगी। वहीं इस वर्ग के कर्मचारियों की ग्रेड पे 1900 रुपये होगी। बता दें कि भर्ती अनारक्षित वर्ग के लिए 106, अनारक्षित (पूर्व-कर्मचारी) वर्ग के लिए 6 पद, एससी के लिए 88 पद, एससी (पूर्व कर्मचारी) के लिए 17 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 43 पद आरक्षित हैं। वहीं इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है।

वहीं इन पदों के लिए 18 से 32 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 1 जनवरी 2017 के आधार पर तय किया जाएगा। वहीं सभी उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल में ही नियुक्त किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और पर्सनेलिटी टेस्ट व मेडिकल टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा। भर्ती में जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस और 20 रुपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। वहीं एससी वर्ग के उम्मीदवारों को सिर्फ 20 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। वहीं एजेंसी द्वारा 5 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप https://policewb.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उम्मीवार ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन फॉर्म प्रमाण पत्र के साथ भेजने होंगे। इसके लिए आप 19 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।