मेडिकल के क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड ने 2418 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमें जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पद शामिल है। इस भर्ती में मेडिकल क्षेत्र से जुड़े उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल में ही काम करना होगा। इस भर्ती में अधिक पद होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग इसके लिए आवेदन करेंगे। अगर आप इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर
पदों की संख्या- 2418 पद
पे स्केल- 15600 रुपये से 42000 रुपये
ग्रेड पे- 5400 रुपये

योग्यता- इस भर्ती में मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोग ही आवेदन कर सकते हैं। इसकी योग्यता की विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

आयु सीमा- भर्ती में 32 साल तक के उम्मीदवार आवेद कर सकते हैं और यह उम्र 1 जनवरी 2016 के आधार पर तय की जाएगी।

जॉब लोकेशन- सभी चयनित उम्मीदवारों को कोलकाता में काम करना होगा।

चयन प्रक्रिया- भर्ती में आवदेन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और उसके बाद फाइनल चयन किया जाएगा।

आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदकों को आवेदन फीस के रुप में 210 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। आवेदन फीस बैंक काउंटर के माध्यम से जमा की जाएगी।

कैसे करें अप्लाई- इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट https://www.wbhrb.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 15 दिसंबर 2016

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 28 दिसंबर 2016

वहीं पश्चिम बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन ने 2256 असिस्टेंट टीचर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और इस भर्ती में ग्रेजुएट और ग्रेजुएट बेसिक ट्रेनिंग कर चुके उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।