पश्चिम बंगाल सरकार बेरोजगारों युवाओं के लिए नौकरी के अच्छे अवसर लेकर आई है। सरकार ने 508 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और इन पदों में एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट, ग्राम पंचायत कर्मी और कई पद शामिल है। सरकार इन पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति टेम्प्रेरी बेस पर करेगी, यानि उन्हें पर्मानेंट नहीं किया जाएगा। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और आप इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट
पदों की संख्या- 45 पद
पे स्केल- 7100 रुपये से 37600 रुपये
ग्रेड पे- 3600 रुपये

पद का नाम- ग्राम पंचायत कर्मी
पदों की संख्या-348 पद
पे स्केल- 4900 रुपये से 16200 रुपये
ग्रेड पे- 1700 रुपये

योग्यता- भर्ती में कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और हर पद के काम के अनुसार उनकी योग्यता तय की गई है। ग्राम पंचायत कर्मी के लिए 8 वीं पास होना जरुरी है तो एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट पद के लिए ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसकी विस्तृत जानकारी आप सरकार की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

आयु सीमा- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्र आरक्षण के आधार पर तय की गई है। भर्ती में जनरल वर्ग के 18 से 40 साल तक के उम्मीदवार, ओबीसी वर्ग के 18 से 43 साल तक के उम्मीदवार और एससी-एसटी वर्ग के 18 से 45 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जॉब लोकेशन- भर्ती में चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल में ही काम करना होगा।

कैसे करें अप्लाई- अगर आप भी भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आप वेबसाइट north24parganas.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 8 दिसंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 23 दिंसबर 2016