दुनिया में ऐसे कई अजीब पेशे हैं जिनके बारे में जानकर आपको यकीन ही नहीं होगा कि इनका सच में कोई वजूद हो सकता है! लेकिन ये अजीब नौकरियां एग्जिस्ट करती हैं और कई लोग ऐसे अजीब कामों से पैसे कमाते हैं। कई लोग तो इनसे मोटी कमाई करते हैं। तो चलिए जानते हैं दुनिया के ऐसे ही कुछ अजीब पेशों के बारे में।

ब्राइडमेट- जरूरी नहीं कि शादी के मौके पर दुल्हन के साथ खड़ी होने वाली लड़कियां उसकी असली सहेलियां ही हों। बिजनेस इनसाइडर की खबर के मुताबिक, कई कंपनियां दुल्हन के लिए ब्राइडमेटसर्विसिस मुहैया कराने का काम करती हैं। ये लड़कियां दुल्हन के साथ मौजूद रहकर सभी रीति रिवाजों को पूरा करने के बदले पैसे चार्च करती हैं। खबर के मुताबिक, Bridesmaid नाम की एक कंपनी की सह-संस्थापक जेन ग्लैंट्ज बताती हैं कि उनकी कंपनी इन सर्विसिस के लिए 300 से 2,000 अमेरिकी डॉलर्स तक चार्ज करती हैं।

मातम करने वाले- जहां खुशी के मौके पर ब्राइडमेट जैसी सर्विसिस मुहैया कराई जाती हैं, ऐसे ही गम के मौके पर भी लोग पैसा बनाते हैं। बिजनेस इनसाइडर की खबर के मुताबिक, इंग्लैंड में एक कंपनी है जो किसी की मृत्यु पर मातम करने के लिए पेशेवर लोगों की सेवाएं मुहैया कराती है। ये पेशेवर लोग मारे गए शख्स के घर जाकर शोक प्रकट करते हैं, जिसके लिए उन्हें पैसे मिलते हैं।

कडलर्स (Cuddlers)- सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है लेकिन यह सच है। लोग गले लगाकर भी पैसा कमा लेते हैं। ग्राहकों को कडलर्स अपनी बाहों में लेकर सोते या फिर बैठते हैं और अपनी इन सेवाओं के लिए वे चार्ज करते हैं। इनका काम ग्राहकों को एक आरमदेह नींद दिलाने का होता है, जिसके लिए वह उन्हें रिलैक्स कराने का काम करते हैं।

कुत्तों का खाना- जी हां… ये सच है। पेट फूड कंपनियां जनवरों के लिए बनाए जाने वाले खाने का स्वाद चेक करने के लिए लोगों की नियुक्ति करती है। खाने की न्यूट्रिशनल वैल्यू के अलावा उसका स्वाद भी चेक किया जाता है और काम एक इंसान ही करता है।

लाइन स्टैंडर्स- इस काम से सभी को नफरत होती है लेकिन कई लोगों के लिए ये उनकी आमदनी का जरिया है। बिजनेस इनसाइडर की खबर के मुताबिक, दुनियाभर में लोगों को लाइन में खड़े होने के लिए भी पैसे मिलते हैं। खबर के मुताबिक लाइन में खड़ा होने वाला एक शख्स हफ्ते में 1,000 डॉलर तक कमा सकता है। ये लोग किसी सेल के वक्त लाइन में खड़े होते हैं।