पश्चिम बंगाल स्टेट इलेक्ट्रीसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में कई पदों के लिए भर्ती निकली है और इसके माध्यम से सब असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन होगा। विभाग की ओर से जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती में 365 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अगर आप भी इन पदों के लिए इच्छुक हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 7 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। सब असिस्टेंट इंजीनियर के लिए निकाली गई इस भर्ती में आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी। इन 365 पदों में इलेक्ट्रिकल के 323 पद और सिविल के लिए 42 पद आरक्षित है। वहीं चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 9000 रुपये से 20200 रुपये के बीच पे-स्केल दी जाएगी और उनकी पे-स्केल 4400 रुपये ग्रेड पे दी जाएगी।

इस भर्ती में मान्यया प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल या सिविल से इंजीनियरिंग कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में 18 से 27 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 1 जनवरी 2017 के आधार पर तय की जाएगी। वहीं पश्चिम बंगाल के रहने वाले ओबीसी और ओबीसी (बी) वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी। बता दें कि उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा, सीपीटी और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। वहीं चालान के माध्यम से 300 रुपये फीस का भुगतान करना होगा और पश्चिम बंगाल के एससी,एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी।

कैसे करें अप्लाई- अगर आप आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप वेबसाइट http://www.wbsedcl.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को इसकी हार्ड कॉपी भी प्रमाण पत्र के साथ तय पते पर जमा करनी होगी। भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च 2017 से शुरू हो गई है और आवेदक 21 अप्रैल 2017 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन की हार्ड कॉपी 28 अप्रैल 2017 तक जमा करनी होगी।