पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने अपने विभाग में कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से ऑफिस एग्जीक्यूटिव पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और इन पदों पर 245 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। पश्चिम बंगाल बिजली विभाग में निकली इस भर्ती में आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी और इसी के आधार पर आयु सीमा और आवेदन फीस आदि तय की जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 6300-20200 रुपये पे-स्केल और ग्रेड पे 3600 रुपये होगी।

इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को 50 फीसदी एग्रीकेट नंबरों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विविद्यालय से ग्रेजुएशन की होनी आवश्यक है या बीबीए या बीसीए किया होना आवश्यक है। वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल होनी आवश्यक है और यह आयु 1 जनवरी 2017 के आधार पर तय की जाएगी। उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी, जिसके अनुसार पश्चिम बंगाल के रहने वाले ओबीसी (ए) और ओबीसी (बी) वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी।

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कम्प्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 300 रुपये फीस का भुगतान करना होगा, जबकि एससी, एसटी व दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी। यह फीस चालान के माध्यम से जमा करवाई जाएगी। भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.wbsedcl.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 मई 2017 है और आवेदन करने की प्रक्रिया 26 अप्रैल 2017 से शुरू हो चुकी है।