पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड (WBHRB) ने 6562 पदों के लिए भर्ती निकाली है और इस भर्ती में स्टाफ नर्स, ग्रेड-2 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल नर्सिंग सर्विस अंडर हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट में काम करना होगा। इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 31 जुलाई तक इस भर्ती के लिए वादन कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल में निकली इस भर्ती में अधिक पद अधिक पद होने की वजह से भारी संख्या में उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई करेंगे। यह भर्ती नर्सिंग की पढ़ाई कर चुके उम्मीदवारों के लिए निकाली गई है।

स्टाफ नर्स पद के लिए 6562 पद आरक्षित है और इन पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 7100 रुपये से 37600 रुपये पे-स्केल दी जाएगी और इस पद की ग्रेड पे 3600 रुपये होगी। वहीं आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को जनरल नर्सिंग, बेसिक बीएससी (नर्सिंग), पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) की पढ़ाई की होनी आवश्यक है और नर्सिंग करने वाले संस्थान इंडियन नर्सिंग काउंसिल से रजिस्टर्ड होने आवश्यक है। इन पदों के लिए 39 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 1 जनवरी 2017 के आधार पर तय की जाएगी। सभी चयनित उम्मीदवारों को कोलकाता में काम करना होगा।

अप्लाई करने वाले आवेदकों को बैंक काउंटर चालान के माध्यम से 160 रुपये फीस का भुगतान करना होगा और यह फीस सिर्फ अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ही देनी होगी। जबकि एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.wbhrb.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 20 जुलाई 2017 से शुरू हो गई है और उम्मीदवार 31 जुलाई 2017 तक इसके आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले जून में भी लेक्चरार पद के लिए भर्ती निकाली गई थी और इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन भी किया था।