अगर आप भी नौकरी की तलाश में है और आप कम योग्यता वाली नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। पश्चिम बंगाल ग्रुप डी रिक्रूटमेंट बोर्ड (डब्ल्यूबीजीडीआरबी) बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के अवसर लेकर आया है। भर्ती बोर्ड ने प्रदेश सरकार के कई कार्यालयों में 6000 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती में 8 वीं पास उम्मीदवार भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और भर्ती में आरक्षण के नियमों के अनुसार आयु सीमा और आवेदन फीस में छूट दी गई है। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- ग्रुप डी कर्मचारी
पदों की संख्या- 6000 पद
पे स्केल- 4900 रुपये से 16200 रुपये
ग्रेड पे- 1700 रुपये
योग्यता- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8 वीं पास होना जरुरी है। अगर आपने 8वीं पास कर रखी है तो आप इस भर्ती में भाग ले सकते हैं।
आयु सीमा- भर्ती में 18 साल से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और यह आयु 1 जनवरी 2017 के आधार पर तय की जाएगी। वहीं आरक्षण के नियमानुसार एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी।
जॉब लोकेशन- सभी चयनित उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल में काम करना होगा।
चयन की प्रक्रिया- सभी उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें अप्लाई- अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आप http://www.wbgdrb.in या http://www.wbgdrb.applythrunet.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 3 जनवरी 2017
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 29 जनवरी 2017