पश्चिम बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन ने प्रदेश में कई भारी संख्या में शिक्षकों के लिए आवेदन मांगे हैं। डब्ल्यूबीसीएसएससी ने सरकारी स्कूलों में भर्ती के लिए कक्षा 9वीं-दसवीं और 11वीं-12वीं के लिए 16 हजार 529 पदों पर आवेदन स्वीकार किए हैं। आयोग ने सिर्फ असिसटेंट टीचर के पद पर ही आवेदन मांगे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बंपर भर्ती में लाखों आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- असिस्टेंट टीचर
पदों की संख्या- 16,529 पद
योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीएड के साथ मान्यता प्राप्त से विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होना आवश्यक है। यह डिग्री रखने वाले उम्मीदवार ही इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा- पश्चिम बंगाल में निकली इस भर्ती में 20 साल से 40 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। वहीं पश्चिम बंगाल के रहने वाले लोगों को आयु सीमा में छूट दी गई है। इसमें एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल, दिव्यांग उम्मीदवारों को 8 साल और पूर्व कर्मचारियों को 5 साल की छूट दी गई है।
READ ALSO: यूपी पुलिस में निकली कांस्टेबल भर्ती, जानिए- क्या है योग्यता और चयन की प्रक्रिया
आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए जाति वर्ग के अनुसार आवेदन फीस तय की गई है। आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये और एसएसी-एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों को 80 रुपये फीस जमा करनी होगी। यह फीस इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन, चालान आदि के माध्यम से जमा हो सकती है।
कैसे करें आवेदन- इस भर्ती में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.westbengalssc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 24 सितंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 3 अक्टूबर 2016
आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 7 अक्टूबर 2016