पश्चिम बंगाल डाक सर्किल MTS पदों पर भर्ती करने जा रहा है। 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2018 है। चलिए और विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। MTS के 203 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की आयु सीमा भी निर्धारित है। सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी अधिकतम उम्र 50 साल है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भी भरना होगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 5 रुपये का शुल्क भरना होगा। वहीं SC/ ST/ PH उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुल्क आपको ऑफलाइन माध्यमों से जमा कराना होगा।

बता दें इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू हुई थी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2018 है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा 30 सितंबर 2018 को आयोजित होगी। आवेदन आपको ऑफलाइन माध्यम से करना होगा। इसके लिए आपको Chief Postmaster General W.B. Circle, Yogayog Bhawan, Kolkata- 700012 पर एप्लिकेशन फॉर्म भरकर भेजना होगा। फॉर्म के साथ आपको संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी भी सेंड करनी होगी। एप्लिकेशन फॉर्म आप
पश्चिम बंगाल डाक सर्किल की वेबसाइट https://www.westbengalpost.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।