मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (VYAPAM) ने नया नोटिफिकेशन जारी कर नई भर्तियों का ऐलान किया है। ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2018 है। चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। अन्वेषक, अन्वेषक(बैकलॉग) और स्टेनो टाइपिस्ट समेत सहायक ग्रेड-1, सहायक ग्रेड-3, असिस्टेंट लाईब्रेरियन, पर्यवेक्षक, स्टेनोटाइपिस्ट, कनिष्ठ सहायक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं अन्य समकक्ष पदों पर भर्ती होनी है। सभी पदों पर नियुक्ति संयुक्त भर्ती परीक्षा-2018 के तहत होगी। नियुक्तियां समूह-2 उप समूह-4 के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभागों/कार्यालयों में की जाएंगी। अब जानते हैं आवेदन करने के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यताओं के बारे में। अन्वेषक और अन्वेषक(बैकलॉग) के लिए आवेदक का कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, स्टेटिक्स, मैथ या सोशियोलॉजी में IInd डिविजन के साथ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
स्टेनो टाइपिस्ट के लिए ग्रेजुएट और 80 wpm हिंदी स्टेनोग्राफर और एक साल का कम्प्यूटर डिप्लोमा, CPCT स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है। अन्वेषक के 40, अन्वेषक(बैकलॉग) के 54 और स्टेनो टाइपिस्ट के 7 पदों पर भर्ती होनी है। चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 5200-20200 रुपये है। इसके साथ अन्वेषक पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 2800 रुपये और स्टेनो टाइपिस्ट को 1900 रुपय रुपये का ग्रेड पे मिलेगा। आवेदन करने के लिए जनरल और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 570 रुपये और OBC, SC, ST और PH उम्मीदवारों को 320 रुपये की एप्लिकेशन फीस भरनी होगी। आवेदन करने की आयु सीमा भी निर्धारित है। न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है। वहीं मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए यह 25 वर्ष है।
ऐसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट https://peb.mp.gov.in पर लॉगइन करना होगा। होम पेज पर ही आपको विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने का विकल्प मिलेगा। आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद एप्लिकेशन प्रॉसेस पूरा करें। अंत में आवेदन शुल्क भरें।