मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB, VYAPAM) ने जेल विभाग में प्रहरी पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा अवसर है। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। आवेदन प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू होगी और अंतिम तिथि 25 अगस्त 2018 है। वहीं आवेदन पत्र में हुई गलती सुधारने के लिए उम्मीदवारों को 30 अगस्त तक का समय मिलेगा। फॉर्म भरने में हुई कोई गलती आप इस तारीख तक सुधार सकते हैं। इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 12वीं पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा भी निर्धारित है और सिर्फ 18 – 25 वर्ष की उम्र के लोग ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं OBC/ SC/ ST उम्मीदवारों को 320 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। आवेदन शुल्क उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और या MP Online KIOSK Fee Mode के जरिए भर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 29 और 30 सितंबर 2018 को होगी। परीक्षा दो पाली में कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक चलेगी। इसके लिए उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर सुबह 7 से 8 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा का समय दोपहर 2 से 4 बजे का है जिसके लिए रिपोर्ट करने का समय 12 से 1 बजे के बीच का होगा।

ऐसे करें आवेदन- आवेदन करने के लिए लॉगइन करें MPPEB की वेबसाइट https://peb.mp.gov.in पर। होम पेज पर आपको ‘Online Form – Jail Department – Prahari (Karyapalik) Recruitment Test 2018 – Advertisement’ लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें। सभी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें। आवेदन प्रक्रिया फॉलो करें।