Madhya Pradesh Professional Examination Board यानी VYAPAM ने कई पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। Asst. Grade 3, Stenographer, Data Entry Operator और Steno typist के 2 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होनी है। कुल 2714 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई 2018 है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही कम्प्यूटर एप्लिकेशन और MP CPCT सर्टिफिकेट धारक होना भी अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए आयु सीमा निर्धारित है और सिर्फ 18 से 40 वर्ष की उम्र के व्यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको शुल्क जमा करना होगा।
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 570 रुपये बतौर आवेदन शुल्क जमा करने होंगे। वहीं SC/ ST/ OBC उम्मीदवारों को 320/- रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। आवदन शुल्क आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिए भर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। आवेदन प्रकिया जून से शुरू हुई थी और अंतिम तिथि 6 जुलाई है। अब जानते हैं आवेदन करने का तरीका।
ऐसे करें आवेदन- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको peb.mponline.gov.in पर लॉगइन करना होगा। वेबसाइट पर जाएं। ‘समूह-4 के अन्तर्गत सहायक ग्रेड-03, स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अन्य समकक्ष पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा-2018’ के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करने से पहले सभी दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ लें। अगर पहले से ही आपकी प्रोफाइल रजिस्टर्ड है तो ‘सामान्य पंजीकरण क्रमांक’ और ‘जन्म तिथि (dd/mm/yyyy)’ सबमिट करें। यदि आपने प्रोफाइल का पंजीकरण नहीं किया है, तो पहले नवीनतम प्रोफाइल पंजीकरण कराएं। लॉगइन करने के बाद आवेदन प्रक्रिया फॉलो करें। अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन भी peb.mponline.gov.in पर देख सकते हैं।