Vizag Steel Recruitment 2019: राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (Vizag Steel) ने जूनियर ट्रेनी, ओसीएम ट्रेनी और मैनेजमेंट ट्रेनी पद हेतु सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। वैसे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन की इच्छा रखते हैं, वे राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.vizagsteel.com जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 21 अगस्त 2019 है। आवेदन की प्रक्रिया 01 अगस्त 2019 से शुरू होगी। राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के तहत की जाने वाली भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। आइए जानते हैं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारी।
पद, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और वेतनमान: राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (Vizag Steel) के तहत ली जाने वाली परीक्षा के लिए कुल रिक्तियां 569 है। जिसमें से जूनियर ट्रेनी पद के लिए कुल पद 530 हैं। जबकि ओसीएम ट्रेनी (OCM Trainees) के लिए खाली पदों की संख्या 29 है। वेतननाम की बात करें तो इन दोनों पदों के लिए 10070/- प्रति माह दिया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता दोनों पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। जूनियर ट्रेनी पद के लिए आवेदकों को मैट्रिक या एसएससी अथवा संबंधित ट्रेड में आईटीआई या डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
वहीं ओसीएम ट्रेनी (OCM Trainees) पद के लिए आवेदकों को मैट्रिक (10वीं) या एसएससी पास होने के साथ साथ आईटीआई या किसी भी विषय में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक के पास हैवी मोटर व्हीक (परिवहन) का लाइसेंस होना अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो जूनियर ट्रेनी और ओसीएम ट्रेनी पद के लिए सामान्य उम्मीदवारों की आयु 21 से 27 वर्ष होनी चाहिए, जबकि ओबीसी के वर्ग के लिए 18 से 30 वर्ष होना चाहिए। इसके साथ ही एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 32 साल निर्धारित है। आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य और ओबीसी के लिए 300/- देय होगा। जबकि एससी, एसटी और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए आवेदन निःशुल्क है।
