Vijaya Bank में Probationary Assistant Manager (Credit) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा जो आप vijayabank.com विजिट कर करा सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 सितंबर 2018 है। कुल 330 पदों पर भर्ती होगी। चलिए और विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। Probationary Assistant Manager (Credit) पद के लिए सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच हो। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदक के पास कॉमर्स/ इकोनॉमिक्स/ लॉ या साइंस में मास्टर्स डिग्री या CA या ICWA या CS होना अनिवार्य है। इसके अलावा MBA/ PGDBM/ PGDM/ PGBM/ PGDBA (specialization in Finance) डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक ने ग्रेजुएशन लेवल में न्यूनतम 60 फीसदी मार्क्स हासिल किए हों यह भी जरूरी है। आवेदन करने के लिए किसी खास एक्सपीरिएंस का होना अनिवार्य नहीं है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और SC/ST/PH उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सिलेबस की बात करें तो टेस्ट में इंग्लिश, जनरल अवेयर्नेस एंड फाइनैंस मैनेजमेंट विषयों से जुड़े सवाल होंगे। ऑनलाइन टेस्ट कुल 150 मार्क्स के लिए होगा। टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन करने और भर्तियों से जुड़ी अधिक जानकारी हासिल करने के लिए लॉगइन करें vijayabank.com पर।