राजस्थान सरकार के एनिमल हसबैंड्री डिपार्टमेंट ने ड्राइवर के कुल 116 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यताप्राप्त विद्यालय से 8वीं पास का प्रमाणपत्र, हल्के/भारी/विशेष वर्ग का वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस और कम से कम 5 वर्ष का ड्राइविंग अनुभव होना जरूरी है।
आवेदन की प्रक्रिया, सैलरी और योग्यता: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों का ग्रेड पे 2,400 रुपये और वेतन 5,200 रुपये से 20,200 रुपये प्रतिमाह होगा। उम्मीदवारों को इस पद के लिए ऑफलाइन आवेदन करने होंगे। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार राजस्थान सरकार के एनिमल हसबैंड्री डिपार्टमेंट की वेबसाइट से आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप को डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं।
पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवार अपने शैक्षिणिक प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों को संलग्न कर ‘निदेशक, पशुपालन विभाग, पशुधन भवन, टोंक रोड, गांधी नगर मोड़, जयपुर (राजस्थान)-302015’ पते पर 1 अक्टूबर, 2016 तक भेजें। इस पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार विशेष छूट का प्रावधान है।
Read Also: SSC ने 995 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए मंगाया है आवेदन, आप भी करें अप्लाई
सामान्य और पिछड़ा एवं विशेष पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति/जनजाति श्रेणी के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए http://www.animalhusbandry.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करें।